फिरोजाबाद. यूपी सरकार में महिला सुरक्षा के दावे खोखले और झूठे साबित हो रहे हैं. कानून व्यवस्था केवल बयानों में ही चौचक है. जमीन पर पुलिसिया सिस्टम पस्त नजर आता है. उसके बाद भी सरकार और सिस्टम महिला सुरक्षा का झूठा प्रचार-प्रसार कर रहा है. मनचले हर रोज महिलाओं का चीरणहरण कर रहे हैं, बावजूद सरकार और उसका सिस्टम गहरी नींद में नजर आता है. महिलाओं के अपराध में कमी आने की बजाय दिन ब दिन केस बढ़ते ही जा रहे हैं. कानून और सरकार के दावे की पोल खोलने वाला एक और मामला सामने आया है. मनचलों ने गाड़ी में खींचकर महिला का गैंगरेप किया. क्या अब भी सरकार और पुलिसिया तंत्र कहेंगे सब चंगा है?
इसे भी पढ़ें- हमारे लिए ‘ग फॉर गरीब’, बीजेपी के लिए ‘ग फॉर गधा’… CM योगी के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, कही ये बात…
बता दें कि पूरा मामला थाना लाइनपार इलाके का है. जहां एक महिला ऑटो से अपने ससुराल एटा जा रही थी. महिला ऑटो से कोटला फरिहा रोड पर बरतरा तिराहे से थोड़ा सा आगे पहुंची थी कि एक स्कार्पियो ओवरटेक करते हुए ऑटो के आगे आकर खड़ी हो गई. जिसके बाद स्कार्पियो से कुछ लोग उतरे और उसे खींचकर स्कार्पियो में बिठा लिया. जिसके बाद स्कार्पियो सवार युवकों ने गैंगरेप किया. महिला ने शोर मचाया तो सड़क में छोड़कर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- UP में कानून खाक छानने को है! स्वामी प्रसाद को पीटने वालों को पूर्व मंत्री के समर्थकों ने किया लहूलुहान, अब लोगों के बीच इस चीज को लेकर छिड़ी बहस…
वहीं जाने से पहले आरोपियों ने महिला को धमकी दी कि अगर मामले की शिकायत की तो जान से मार देंगे. जिसके बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने पति को दी. उसके बाद पीड़िता अपने पति के साथ नारखी थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की. जिसके बाद महिला ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक