KTM 160 Duke: मोटरसाइकिल के शौकीनों के लिए खुशखबरी है. केटीएम जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक 160 Duke लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिया है, जिसमें बाइक की हल्की झलक देखने को मिली है. माना जा रहा है कि यह बाइक KTM 125 Duke की जगह लेगी और कंपनी की सबसे किफायती मॉडल बन सकती है. दमदार फीचर्स और नए डिजाइन के साथ लॉन्च होने जा रही यह बाइक युवाओं को खास तौर पर आकर्षित कर सकती है.
Also Read This: ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 कैफ़े रेसर भारत में लॉन्च, कीमत ₹2.74 लाख

KTM 160 Duke
क्या होगी खास बात?
KTM 160 Duke भारतीय बाज़ार में कंपनी की अब तक की सबसे सस्ती बाइक हो सकती है. यह पुराने मॉडल KTM 125 Duke की जगह लेगी, जिसे कुछ समय पहले बंद कर दिया गया था. उम्मीद है कि इसे अक्टूबर 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है. इसके साथ ही एक और मॉडल KTM RC 160 भी आने की संभावना है, जो पूरी तरह फेयर्ड बाइक होगी.
Also Read This: टेस्ला या राजनीति? मस्क के लिए कंपनी ने लगा दी ₹2.5 लाख करोड़ की बाजी
कीमत और मुकाबला
KTM 160 Duke की कीमत लगभग 1.75 लाख से 1.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है. बाजार में इसका सीधा मुकाबला Yamaha MT-15 V2 से होगा, जिसे हाल ही में TFT स्क्रीन और नए रंगों के साथ अपडेट किया गया है. MT-15 V2 की कीमत 1.69 लाख से 1.80 लाख रुपये तक है.
कैसा होगा इंजन?
नई KTM 160 Duke में 160cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिल सकता है. यह इंजन करीब 18 से 20PS की पावर और 15 से 16Nm का टॉर्क देने में सक्षम होगा. साथ ही इंजन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए कई तकनीकी बदलाव किए जा सकते हैं.
Also Read This: पहली बार… टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली ब्रिटिश ब्रांड जगुआर लैंड रोवर को मिलेगा एक भारतीय सीईओ…
सस्पेंशन और ब्रेकिंग की बात करें तो…
KTM 160 Duke में वही स्टील ट्रेलिस फ्रेम दिया जा सकता है, जो ड्यूक 200 में मिलता है. इसमें इनवर्टेड फ्रंट फोर्क, प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक, और डुअल डिस्क ब्रेक्स (फ्रंट में 300 मिमी और रियर में 230 मिमी) दिए जा सकते हैं. इसके अलावा बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर्स (फ्रंट: 110 सेक्शन, रियर: 150 सेक्शन) और एडजस्टेबल ब्रेक व क्लच लीवर भी मिल सकते हैं.
फीचर्स भी होंगे दमदार
नई Duke 160 में ऑल-LED लाइटिंग, 5-इंच का TFT या LCD डिजिटल डिस्प्ले, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे प्रीमियम फीचर्स मिल सकते हैं. इसके जरिए यूज़र्स को टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूज़िक कंट्रोल, कॉल और SMS अलर्ट जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी.
Also Read This: Honda ने 125cc सेगमेंट में खेला मास्टरस्ट्रोक, Xtreme 125R को धूल चटाने आ रही ये धांसू बाइक, देखें डिटेल्स
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें