लखनऊ. मैनपुरी के पीडब्ल्यूडी कार्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में ठेकेदार बाबू को पीटता दिखाई दे रहा है. इस दौरान ठेकेदार ने जातिसूचक गालियां भी दी. जिसे लेकर अब कांग्रेस ने सरकार पर करारा हमला बोला है. साथ ही घटना की निंदा करते हुए शर्मनाक करार दिया है.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘बशर्म’ सरकार और ‘निकम्मा’ सिस्टम! मनचलों ने ऑटो से खींचकर महिला को किया अगवा, कार में किया गैंगरेप, नेता जी ऐसे बचेंगी बेटियां ?

कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, वीडियो मैनपुरी के पीडब्ल्यूडी कार्यालय का है. जो पीट रहे हैं वो ठेकेदार हैं और जो पिट रहे हैं वो बड़े बाबू हैं. बड़े बाबू दलित हैं तो जातिसूचक गालियां भी दी गईं. बड़े बाबू की गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने नियमों के अनुसार ठेकेदार के बिल को भुगतान से पहले जांच के लिए भेज दिया था.

इसे भी पढ़ें- हमारे लिए ‘ग फॉर गरीब’, बीजेपी के लिए ‘ग फॉर गधा’… CM योगी के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, कही ये बात…

आगे कांग्रेस ने लिखा, जब इस मामले पर एक्सईएन से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘कोई बेवजह नहीं मारता, कुछ न कुछ बात तो होगी ही.’ सत्ता और संरक्षण के नशे में चूर गुंडों को पता है कि दलित कर्मचारियों को निशाना बनाना आज बिना किसी डर के संभव है. योगीराज में जातीय नफरत का बीज कूट-कूटकर भरा हुआ है. शर्मनाक!