कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के जयारोग अस्पताल की खाली पड़ी बिल्डिंग में दो चोर चोरी करने घुसे। इस दौरान गार्ड ने शोर मचाया। आवाज सुनकर चोर बिल्डिंग की खिड़की से कूद गए। जिसमें एक की मौत हो गई तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि मृतक चोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र के जयारोग्य अस्पताल की खाली पड़ी पत्थर वाली बिल्डिंग में देर रात दो चोर चोरी करने के इरादे से घुस गए। जहां बिल्डिंग की सुरक्षा में तैनात गार्ड ने चोरों की आहट सुनी तो उसने शोर मचा दिया। शोर मचाने पर अस्पताल के आसपास मौजूद लोग और गार्ड भी वहां आ गए। हंगामे की खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस और लोगों का हुजूम उमड़ता देख दोनों चोरों ने बचने के लिए बिल्डिंग की दूसरी मंजिल की खिड़की से छलांग लगा दी। लेकिन चोरों को अंदाजा नहीं था कि वहां कितनी ऊंचाई से कूदे रहे है। जिस वजह से दोनों चोर गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये भी पढ़ें: घर का सपना देखना पड़ा महंगा: फाइनेंस कंपनी ने दंपति को कर दिया बेघर, ये है पूरा मामला
चोरों को घायल देख पुलिस और गार्ड ने अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई और दूसरे चोर का हाथ पैर टूटने पर वहां गंभीर रूप से घायल होगा। पुलिस ने दोनों चोरों के बारे में पता किया तो दोनों के नाम विशाल जाटव और सत्येंद्र जाटव निवासी चंद्रबनी नाका के रहने वाले निकले। जिसमे विशाल की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी सूचना इन दोनों के परिवार वालों को दी और मृतक विशाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: दोस्त बना दोस्त का कातिल: शराब पीते समय पत्नी पर की अश्लील टिप्पणी, गुस्से में उतार दिया मौत के घाट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें