अजयारविंद नामदेव, शहडोल। प्रदेश के कई जिलों में शिक्षा के मंदिर अब जानलेवा बनते जा रहे हैं, और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण प्रशासन की लापरवाही और सिस्टम की उदासीनता है। उमरिया जिले के कोयलारी गांव सरकारी प्राथमिक स्कूल में ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां कक्षा चार के कमरे की छत का प्लास्टर अचानक बच्चों पर आ गिरा। इस घटना में एक छात्र घायल हुआ, जबकि बाकी बच्चे मात्र संयोग से बच गए।

250 से ज्यादा ऐसे सरकारी स्कूल जर्जर

दरअसल स्कूल में पांच मिनट का इंटरवेल चल रहा था, बच्चे कक्षा से बाहर निकले ही थे कि तभी कक्षा चार के कमरे की छत का हिस्सा भरभराकर नीचे गिर पड़ा। दुर्भाग्य से अंकित यादव के सिर पर प्लास्टर गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे, लेकिन यह दौरा भी महज औपचारिकता भर लग रहा है। जिले में 250 से ज्यादा ऐसे सरकारी स्कूल चिन्हित हैं जिनकी हालत बेहद जर्जर है।

मां को गालियां देने पर जताया विरोधः पड़ोसी ने बीटेक के छात्र को डंडों से जमकर पीटा, वीडियो वायरल

खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा

स्थानीय लोगों और स्कूल स्टाफ का कहना है कि स्कूल की जर्जर हालत की कई बार शिकायत की गई, लेकिन प्रशासन ने ना तो कोई स्थाई मरम्मत करवाई, ना ही बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी। बारिश का बहाना बनाकर जिम्मेदार हर बार मरम्मत को टाल देते हैं, और अब उसी लापरवाही का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है।

स्कूटी सवार दंपति से लूटः 3 मोबाइल फोन और नकदी लूट ले गए, बाइक सवार 3 बदमाशों ने वारदात को

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H