जगदलपुर। केरल हाईकोर्ट के फैसले के बाद बस्तरवासियों को भी यह आस जगी है कि यहां भी टोल वसूली रोकी जा सकती है. रायपुर तक के सफर में बस्तर के लोगों को चार टोल नाके पार करने पड़ते हैं, जबकि सड़कों की हालत खराब है और मूलभूत सुविधाओं का अभाव है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : CM साय आज राजधानी के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, 15 तक 4 मेमू ट्रेनें कैंसिल, दिल्ली से लौटेंगे पीसीसी चीफ दीपक बैज, पीएम सूर्य घर योजना के शिविर की होगी शुरुआत… पढ़ें और भी खबरें

स्थानीय नागरिकों ने सवाल उठाया है कि जब तक NH-30 की हालत नहीं सुधरती, टोल वसूली को न्यायसंगत कैसे ठहराया जा सकता है? खासकर केशकाल घाट जैसी दुर्गम घाटी पर टोल टैक्स लेना लोगों को अनुचित लग रहा है. लोगों ने मांग की है कि जब तक सड़कें सुरक्षित, सुविधा युक्त और सुगम नहीं बन जातीं, तब तक टोल पर रोक लगाई जाए.

बस्तर पुलिस की बड़ी कामयाबी, चार शातिर चोर गिरफ्तार

जगदलपुर। थाना बोधघाट पुलिस ने तीन घरों में हुई चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए चार चोरों को पकड़ा है. आरोपियों के कब्जे से हीरे-जवाहरात, सोने-चांदी के गहने, मोटरसाइकिल, स्कूटी, लैपटॉप और गैस सिलेंडर सहित लगभग 8 लाख रुपये का सामान जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपी अभय मसीह, अनमोल वासनिक, सिद्धार्थ वासनिक और आदित्य पीटर – ने पूछताछ में चोरी की वारदातें कबूल की हैं. इनका संबंध नशीली दवाओं के धंधे में संलिप्त दशरथ उर्फ बीनू से भी निकला है. पुलिस अब पूरे नेटवर्क की कड़ियों को खंगाल रही है.

बस्तर में पासपोर्ट सेवा नाम मात्र की, रायपुर ही विकल्प

जगदलपुर। बस्तर के लोगों के लिए खोला गया पासपोर्ट सेवा केंद्र अब केवल एक प्रतीक बनकर रह गया है. स्थानीय कार्यालय में अधिकार सीमित हैं, अफसरों की नियमित मौजूदगी नहीं है और छोटी सी त्रुटि पर भी आवेदकों को रायपुर भेज दिया जाता है. कई बार पासपोर्ट बनने में 3 से 4 महीने का वक्त लग जाता है. लोग सीधे रायपुर जाकर पासपोर्ट बनवाने को प्राथमिकता दे रहे हैं. शहर के टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटर भी मानते हैं कि स्थानीय सेवा केंद्र की प्रभावशीलता बेहद सीमित है. जनता अब इसे सुविधा की जगह ‘असुविधा केंद्र’ कहने लगी है.

साइबर ठगी से निपटने बस्तर पुलिस को तकनीकी प्रशिक्षण

जगदलपुर। ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बस्तर पुलिस ने डिजिटल फ्रॉड रोकथाम की दिशा में बड़ी पहल की है. शौर्य भवन, लालबाग में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में बस्तर रेंज के 100 से अधिक पुलिस अधिकारियों को डिजिटल फ्रॉड की पहचान, जांच और रोकथाम की ट्रेनिंग दी गई. ICICI बैंक की फाइनेंशियल क्राइम प्रिवेंशन टीम ने डेबिट कार्ड फ्रॉड, UPI स्कैम, फिशिंग और इंटरनेट बैंकिंग धोखाधड़ी जैसे विषयों पर जानकारी दी. आईजी पी. सुंदरराज ने इसे पुलिस की क्षमता निर्माण की दिशा में जरूरी कदम बताया.

अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर सीपीआई ने सौंपा ज्ञापन

कोंडागांव। जिले में सीपीआई ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचार और दुर्ग में आदिवासी युवाओं के साथ दुर्व्यवहार को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में मांग की गई है कि 7 दिनों के भीतर ज्योति शर्मा और उसके सहयोगियों पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की जाए. पार्टी ने चेतावनी दी है कि कार्रवाई न होने पर आंदोलन छेड़ा जाएगा. सीपीआई ने अल्पसंख्यकों पर बार-बार लगाए जा रहे झूठे आरोपों और मारपीट की घटनाओं की कड़ी निंदा की है.

‘बने खाबो, बने रहिबो’ अभियान में बस्तर की मिठाइयों पर नजर

जगदलपुर। वर्षा ऋतु में खाद्य जनित बीमारियों को रोकने के लिए चलाए गए तीन दिवसीय अभियान ‘बने खाबो, बने रहिबो’ के तहत बस्तर में मिठाई दुकानों और होटलों की जांच की गई. न्यू बालाजी होटल, सोनी स्वीट्स, अंजलि होटल, महावीर स्वीट्स, शानू होटल सहित कई प्रतिष्ठानों से खाद्य नमूने लिए गए और रायपुर लैब भेजे गए. अभियान में अखबारी कागज, बासी भोजन और बार-बार उपयोग किए गए तेल के नुकसान की जानकारी आम नागरिकों को दी गई.

राखी में पर्यावरण की रक्षा का संकल्प

कोंडागांव। कोंडागांव के करंजी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए 101 राखियों का निर्माण किया है. शिक्षक टी. ऐंकट राव के मार्गदर्शन में बच्चे सालवन के पेड़ों को रक्षासूत्र बांधने निकलेंगे. यह गतिविधि रक्षाबंधन के साथ पर्यावरण जागरूकता का अनोखा संगम बन गई है. बच्चों में उत्साह और संदेश दोनों है पेड़ हमारे सच्चे रक्षक हैं.

स्वच्छता में नंबर वन बनने जगदलपुर ने बढ़ाया कदम

जगदलपुर। जगदलपुर नगर निगम द्वारा महापौर संजय पांडे के नेतृत्व में चलाया गया स्वच्छता जागरूकता अभियान जोरों पर है. नागरिकों से अपील की जा रही है कि कचरा पृथक्करण करें और गंदगी न फैलाएं. स्वच्छता सभापति लक्ष्मण झा ने कहा कि गीले कचरे से खाद बनाकर पर्यावरण का संरक्षण संभव है. निगम का लक्ष्य है – इंदौर की तरह स्वच्छता में अव्वल आना.

जिला समीक्षा बैठक में मंत्री का सख्त निर्देश, नशा, स्वास्थ्य और पंचायत पर फोकस

जगदलपुर। जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्पष्ट किया कि दोहराव वाली नशा तस्करी पर संपत्ति कुर्क की कार्रवाई हो. सुपर हॉस्पिटल में ओपीडी जल्द शुरू हो और पंचायतों में कॉम्प्लेक्स निर्माण पर जोर दिया जाए. मनरेगा, जल जीवन मिशन, महिला स्वास्थ्य, किसान योजनाओं सहित सभी विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई. मंत्री ने कहा ज़मीन पर दिखना चाहिए बदलाव.

बिजली बिल योजना में कटौती पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

जगदलपुर। बिजली बिल हाफ योजना में 400 यूनिट से घटाकर 100 यूनिट तक की छूट देने के विरोध में कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गीदम रोड पर बिजली कार्यालय के सामने पुतला दहन कर विरोध जताया गया. कांग्रेस ने इसे आम जनता के साथ अन्याय बताते हुए चेताया कि बढ़ती दरों से मध्यमवर्गीय परिवारों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.