पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमा पार से हथियारों की तस्करी में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने जानकारी दी कि इन लोगों के पास से कुल सात अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमृतसर के दाओके गांव निवासी 20 वर्षीय आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश, बाघा कलां गांव के 23 वर्षीय रमनप्रीत सिंह, फिरोजपुर के सुर सिंह गांव के 25 वर्षीय प्रताप सिंह और अमृतसर के देबी वाला बाजार के 25 वर्षीय सरबजीत सिंह उर्फ बब्बल के रूप में हुई है।
पुलिस ने इनके पास से दो 9MM PX5, दो 9MM ग्लॉक और तीन .30 बोर की पिस्टलें जब्त की हैं। डीजीपी यादव ने बताया कि यह गिरोह पाकिस्तान स्थित तस्करों से संपर्क में था और भारत-पाक सीमा के पास से हथियारों की खेप प्राप्त कर राज्य के गैंगस्टरों को सप्लाई कर रहा था। उन्होंने कहा कि आरोपी सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय थे और पूरे नेटवर्क की जांच अभी जारी है।

स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था सख्त
अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करते हुए पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर छेहरटा थाना क्षेत्र से आकाश और रमन को गिरफ्तार किया, जिनके पास से चार पिस्तौलें बरामद हुईं। इसके बाद उनके दो अन्य साथी प्रताप और सरबजीत को भी गिरफ्तार कर उनके पास से तीन और हथियार जब्त किए गए।
- तेज रफ्तार का कहर: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, 5 घायल, 2 की हालत नाजुक
- आपदा में ‘भाई’ के हाथ में मजबूती का बंधनः महिला ने साड़ी का टुकड़ा फाड़कर CM धामी के कलाई में राखी के रूप में बांधा, नजारा देख लोग हो गए भावुक
- एयरफोर्स स्टेशन आमला में जवान ने की खुदकुशी: सर्विस पिस्टल से ठोड़ी के नीचे चलाई, खोपड़ी के आरपार निकली गोली
- ग्वालियर की बहनों ने गाय के गोबर से बनाईं हर्बल राखियां: ऑपरेशन सिंदूर के जवानों को समर्पित, सजेंगी फौजी भाइयों की कलाइयों पर
- कटौना हाल्ट के पास चलती ट्रेन से गिरा रेलवे का मैकेनिक, अधिकारियों ने कह दी हादसे पर बड़ी बात