लखनऊ. पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य खुद पर हुए हमला को लेकर सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने एक बार फिर सरकार को घेरा है. उनका कहना है कि भाजपा के लोगों ने उन पर हमला कराया है. दौरे से पहले मैंने पुलिस और अपने समर्थकों को सूचना दी थी, ऐसे में पुलिस और समर्थक दोनों मौके पर मौजूद थे. अगर वे वहां नहीं होते तो स्थिति गंभीर हो सकती थी.
इसे भी पढ़ें- ‘बेटी बचाओ’ सिर्फ ‘ढकोसला’! UP में बच्ची, महिला और युवतियों पर ‘बेलगाम अत्याचार’, सुरक्षा के दावे झूठे, 5 साल की मासूम से रेप, जुल्म पर कब लगेगा लगाम?
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कानून व्यवस्था को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, भाजपा संरक्षित गुंडे और माफिया विपक्ष के नेताओं को निशाना बनाने का काम कर रहे हैं. भाजपा नेता भी इसमें शामिल हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें- योगीराज में जातीय नफरत का बीज…PWD कार्यालय में बाबू की पिटाई पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, जानिए पोस्ट कर क्या कहा?
आगे स्वामी प्रसाद मौर्य ने ये भी कहा कि सत्ता पक्ष के विधायक भी मारपीट के शिकार हुए हैं. मारपीट के शिकार हुए विधायक पिछड़ा और एससी-एसटी समाज के थे. मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. भाजपा सरकार के मंत्री-विधायक इस सरकार से संतुष्ट नहीं हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक