जांजगीर-चांपा। रक्षाबंधन पर जांजगीर-चांपा पुलिस ने ‘एक हेलमेट भाई के नाम’ से अभिनव पहल की. पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में अभियान के तहत जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत मोटर सायकल चालकों को 1124 हेलमेट का निःशुल्क वितरण किया गया.

यह भी पढ़ें : CG News : डीएवी स्कूल में छात्र की छात्रों ने बेरहमी से की पिटाई, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, परिजनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 70% मौतें दोपहिया वाहन चालकों की होती है, जिनमें से यदि उनके द्वारा हेलमेट का उपयोग किया जाता तो लगभग 35-40% लोगों का जीवन बचाया जा सकता है.

इसके लिए ‘आपरेशन उपहार’ के तहत जिले के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता, चांपा पेट्रोल पंप संघ, संगठन, व्यापारीगण, व्यावसायिक व औद्योगिक संगठन एवं जन सहयोग से जांजगीर पुलिस को हेलमेट प्रदाय किया गया है, जिसे पुलिस द्वारा दोपहिया चालकों को वितरित किया जा रहा है.

इस कड़ी में जांजगीर-चांपा पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार के नेतृत्व में जांजगीर-चांपा पुलिस ने आज जिले के समस्त थाना चौकी क्षेत्रांतर्गत हेलमेट का निःशुल्क वितरण किया.