Rajnandgaon-Khairagarh-Dongargarh News Update: राजनांदगांव. खाद की जमाखोरी, कालाबाजारी को रोकने के लिए गठित कृषि विभाग की टीम ने शुक्रवार को शहर से लगे मोहड़ वार्ड में किसान सुरेंद्र चंद्राकर के किराए के गोदाम से 146 बोरी यूरिया, 38 बोरी सिंगल सुपर फास्फेट और 28:28:00 बोरी खाद बरामद किया.

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के युवक को अलॉट हो गया Cricketer रजत पाटीदार का मोबाइल नंबर, आने लगे Virat Kohli और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के फोन…

जिले में खाद की कालाबाजारी रोकने और किसानों को निर्धारित दर पर खाद उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कृषि विभाग के अधिकारियों को जिले में संचालित निजी खाद-बीज विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण करने के साथ ही आवश्यक कार्यवाही करने दिशा-निर्देश दिए हैं, लेकिन विभाग के अफसर अपना ही गणित बिठा रहे हैं. मोहड़ में किराए के गोदाम में जब्त की गई, खाद किसकी है, इसका खुलासा विभाग के अफसर नहीं कर रहे. इस तरह आरोपियों के नाम छिपाए जा रहे हैं.

अब सवाल यह खड़ा हो गया है कि संबंधित किसान को इतनी भारी मात्रा में खाद कहां से मिली, जबकि शासन-प्रशासन किसानों को उनके रकबे के मुताबिक आधार कार्ड के माध्यम से मशीन में इंट्री के बाद खाद जारी करने का दावा करता है. यदि यह खाद किसी कृषि केंद्र संचालक का है, तो वह व्यापारी कौन है. उसके स्टॉक की जानकारी कृषि विभाग के पास क्यों नहीं थी. साफ है अफसरों की मिलीभगत से ही सहकारी सोसाइटियों के लिए पहुंची खाद की अफरा-तफरी कर निजी दुकानों में उपलब्ध है.

नशे के फलते-फूलते कारोबार के बीच अब होने लगे गैंगवार

डोंगरगांव. नगर सहित आसपास के क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियां चरम पर हैं. नशे के सामानों की अवैध बिक्री हो या लूटपाट खूब फलफूल रहा है. क्षेत्र में आए दिन मारपीट, डराना, धमकाना या चाकूबाजी की घटना आम हो गई है. ऐसा ही मामला मोक्षधाम सांकरदहारा में सामने आया, जहां डोंगरगांव के कुछ युवकों का गैंग सांकरदाहरा पहुंचकर मारपीट करता है, डराता, धमकाता है.

सूत्रों को माने तो सांकरदाहरा व आसपास के क्षेत्र में लोग नशाखोरी के काम में लिप्त हैं, और उनके संपर्क डोंगरगांव सहित अन्य शहरों से भी है. 6 अगस्त को सांकरदाहरा के एक मनिहारी दुकान में दो लड़के कुछ सामान लेने पहुंचे थे. जहां काम करने वाले हीरेन्द्र मंडावी ने उन्हें कुछ देर रुकने कहा. जिस पर इन लड़कों ने हीरेन्द्र को गाली दी और जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद वहां के अन्य दुकानदारों ने मारपीट कर रहे लड़कों से उसे छुड़वाया. इस मामले में 7 अगस्त को डोंगरगांव थाने में एफआईआर कराई गई.

डोंगरगांव पुलिस ने इस आधार पर दो आरोपी दिव्यांशु मंडावी 22 वर्ष और गेंदलाल पटेल 24 वर्ष के विरुद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) के तहत कार्यवाही करते हुए जेल दाखिल कराया गया था. नाराज आरोपियों के साथियों ने एक बार फिर देर रात सांकरदाहरा पहुंचकर धमकाने और मारपीट जैसी घटना को अंजाम दिया.

वाहन चालक से मारपीट कर पैसे की मांग करने वाले आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव. कृषि उपज मंडी के पास एक वाहन चालक को रोक कर वाहन में तोड़फोड़ करने व चालक से मारपीट के बाद रुपए की मांग करने के मामले में पुलिस ने एक अपचारी बालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बसंतपुर टीआई एमन साहू ने बताया कि प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 7 अगस्त की शाम को वह अपने माल वाहक में जालबांधा से लावा मिर्ची भरकर राजनांदगांव सब्जी मंडी आया था. मंडी के गेट के पास चार लड़के रास्ता रोक कर खड़े थे. वाहन का हॉर्न बजाने पर सभी आरोपी उसके पास पहुंचे.

वाहन के सामने के कांच में तोड़फोड़ की. एक आरोपी वाहन की चाबी निकाल ली, फिर सभी आरोपी चालक से पैसे की मांग करने लगे. इस बीच एक आरोपी अपने पास रखे चाकू को चालक पर टिका दिया. इसके बाद सभी चालक से जमकर मारपीट कर मौके से फरार हो गए.

शिकायत पर पुलिस आरोपी हर्ष कुमार साहू पिता रामचंद, राहुल कंवर पिता रामकुमार, सावंत यादव पिता सुभाष और विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पालकी यात्रा के दौरान चाकू से वारकर युवक की हत्या

राजनांदगांव. तुमड़ीबोड़ चौकी के सिवनीखुर्द गांव में बीती रात महाकाल पालकी यात्रा के दौरान किसी बाद को लेकर हुए विवाद बाद एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी 6 अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

पुलिस ने बताया कि बोदेला में गुरुवार शाम को महाकाल की पालकी यात्रा निकाली गई थी. पालकी यात्रा बोदेला से आश्रित ग्राम से सिवनीखुर्द गई और वापस बोदेला आ रही थी. इस दौरान गांव के युवा पालकी यात्रा में नाच रहे थे. नाचने के दौरान 19 वर्षीय युवक राजेश बंजारे का आरोपियों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. अपचारी बालकों ने युवक राजेश बंजारे के साथ जमकर मारपीट कर दी. इस बीच एक आरोपी ने राजेश बंजारे पर चाकू से हमला कर दिया. घटना में राजेश बंजारे गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए तत्काल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पेंड्री लाया गया.

इलाज के दौरान राजेश बंजारे की मौत हो गई. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू की. घटना के 4 घंटे बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी सभी 6 अपचारी बालकों को धारा 103 (1), 192(2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. तत्काल कार्रवाई की गई.

शराब दुकान से कोचियों तक पहुंच रही खेप

डोंगरगांव. स्थानीय शासकीय मदिरा दुकान से बड़ी मात्रा में शराब को बोरियों में भरकर अवैध निकासी की जा रही है जिसका बड़ा सबूत विगत रात सामने आया है. शराब दुकान के आसपास लोगों ने बोरियों में भरी 523 शराब के बोतलों को पकड़कर डोंगरगांव पुलिस के हवाले किया है. बड़ी बात यह है कि एक बड़ा रैकेट इस अवैध धंधे में सक्रिय है और इस पूरे काम को अंजाम देने के लिए नीचे से लेकर ऊपर तक पूरे सिस्टम में लूप होल है, जिसमें सरकारी अधिकारी सहित शराब भट्टी के कर्मचारी भी संलिप्तता उजागर हो रही है.

गुरुवार की रात्रि करीब 10 बजे कुछ लड़कों के द्वारा बोरियों में भरकर शराब की अवैध निकासी की जा रही थी. इसी बीच शराब दुकान के पास आमजनों द्वारा शराब कोचियों को पकड़ा और उनके पास बड़ी बोरियों में रखे सैकड़ों नग पव्वा शराब की बोतल को डोंगरगांव पुलिस के हवाले किया. इस पूरे घटनाक्रम में खुज्जी और करेठी के शराब तस्करी में लगे युवकों का नाम सामने आ रहा है. वहीं इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए बोरियों में करीब 523 पौव्वा की बॉटल को जब्त किया गया जबकि आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.