तरनतारन : पंजाब में अब नशा तस्करी पर लगाम लगेगी। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज तरनतारन में राज्य के पहले एंटी ड्रोन सिस्टम का शुभारंभ किया। इसके साथ ही, पंजाब देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए सरकारी स्तर पर इस आधुनिक तकनीक को लागू किया गया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार अपने खर्चे पर एंटी ड्रोन सिस्टम लागू कर रही है, जिससे असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि बी.एस.एफ. के सहयोग से यह सिस्टम पठानकोट से लेकर फाजिल्का तक ड्रोन गतिविधियों पर लगातार नजर रखेगा। इन जिलों में जब भी कोई ड्रोन गतिविधि दिखाई देगी, एंटी ड्रोन सिस्टम उसे अपनी रेंज में लेकर वहीं जाम कर देगा।

पंजाब सरकार ने 9 एंटी-ड्रोन सिस्टम खरीदे हैं और सीमावर्ती जिलों में 50 पुलिस कर्मियों को इस सिस्टम का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब पुलिस को अब एंटी-ड्रोन तकनीक वाली आंख मिलेगी, जिससे सीमावर्ती इलाकों में नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी पर बड़ा वार होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस सिस्टम की एक्टिविटी बढ़ाई जाएगी।
- दरभंगा में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
- छत्तीसगढ़ विधानसभा: विधायक किरण सिंह देव ने सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल के निर्माण का उठाया मुद्दा, स्वास्थ्य मंत्री ने जनवरी में कार्य प्रारंभ होने का दिया आश्वासन…
- BJP Bank Balance: बीजेपी के बैंक बैलेंस में जबरदस्त बढ़ोतरी, जानें 2014 से पहले BJP के खाते में था कितना पैसा और पीएम मोदी के शासनकाल कितने हजार करोड़ का हुआ इजाफा?
- मंत्री राम कृपाल यादव ने सिवान में खाद दुकान का किया औचक निरीक्षण, कालाबाजारी को रोकने के लिए सख्त चेतावनी
- BMC चुनाव के सीट बंटवारे को लेकर एकनाथ शिंदे और BJP की अहम बैठक, ‘दोस्ती’ बनी रहे! यही बैठक में होगा तय



