Rajasthan Politics: राजस्थान में SI भर्ती पेपर लीक मामले ने एक बार फिर राजनीति और पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है। SOG ने इस केस में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सुरक्षा अधिकारी (PSO) रहे हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव और उनके बेटे भरत को हिरासत में लिया है। राजकुमार, गहलोत के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान जयपुर पुलिस लाइन से सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे।

जांच में सामने आया है कि राजकुमार ने अपने बेटे भरत के लिए SI का पेपर हासिल किया था। भरत लिखित परीक्षा में पास हो गया, लेकिन फिजिकल टेस्ट में असफल हो गया। SOG ने दोनों को कोर्ट में पेश किया है और पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है।
अशोक गहलोत ने इस मामले पर ‘एक्स’ पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, मीडिया से जानकारी मिली कि मेरी सुरक्षा में तैनात जयपुर पुलिस लाइन के एक हेड कांस्टेबल और उनके पुत्र को SOG ने हिरासत में लिया है। किसी भी व्यक्ति की अपराध में संलिप्तता हो तो कानून अपना काम करे। मुझे आशा है कि SOG बिना किसी दबाव के जांच कर तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचेगी।
SOG की इस कार्रवाई ने पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले में जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने के लिए सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं, ताकि पेपर लीक रैकेट का पूरा पर्दाफाश हो सके।
पढ़ें ये खबरें
- Weather Update : 10 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने की संभावना, मछुआरों और तटीय राज्यों के लिए अलर्ट
- MP में तेंदुए के 3 शावकों का मिला शव, मचा हड़कंप, 9 महीने के थे सभी
- TRANSFER BREAKING : यूपी में फिर IAS अफसरों का तबादला, शासन ने जारी किया आदेश
- 65 लाख का धान गबन : धान खरीदी प्रभारी सलाखों के पीछे, एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस ने दबिश देकर किया गिरफ्तार
- प्रदेश के युवाओं को अन्य राज्यों और विदेशों में नौकरी दिलाने की दिशा में सोच रही सरकार, सीएस ने प्रशिक्षण को लेकर दिया निर्देश