संगरूर : पंजाब के संगरूर जिले के गांव अनदाना में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां सांप के काटने से एक गरीब परिवार के पिता और उनके 5 साल के बेटे की मौत हो गई। यह दुखद घटना उस समय हुई, जब दोनों खेत में काम करने गए थे। इस दुखद घटना के बाद परिजनों और गांव वालों ने प्रशासन और पंजाब सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की अपील की है।
इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है, और अब परिजन व ग्रामीण पंजाब सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, मृतक गुरमुख सिंह अपने चचेरे भाई जगतार सिंह के खेत में मजदूरी कर रहा था। वह अपने 5 वर्षीय बेटे कमलदीप के साथ खेत में गया था। खेत से घास निकालने के बाद गुरमुख सिंह मोटर पर हाथ-पैर धो रहा था, तभी उसका बेटा दौड़कर उसके पास आया। इसी दौरान घास में छिपा एक सांप अचानक निकला और दोनों को डस लिया। गुरमुख सिंह ने इसे सामान्य कीड़ा समझा और घर लौटकर किसी को कुछ नहीं बताया। रात को दोनों सो गए।

रात में गुरमुख सिंह की तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने अपने बेटे को बताया कि उन्हें सांप ने काटा है। सुबह दोनों को खनौरी के एक निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही पिता-पुत्र ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया।
गुरमुख सिंह का परिवार बेहद गरीब है। उनके परिवार में अब केवल उनकी पत्नी और 8-9 महीने की एक मासूम बेटी बची है।
- जीजा ने साले को उतारा मौत के घाटः हत्या करने 40 किमी का सफर तय कर पहुंचा था, वारदात के बाद आरोपी फरार
- हवाई सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर: एयर इंडिया ने शुरू की भोपाल-बेंगलुरु के बीच अतिरिक्त उड़ान, यात्रियों को मिली बड़ी राहत
- Sardar Patel Death Anniversary: सीएम योगी ने सरदार पटेल को किया नमन, कहा- राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार
- दिल्ली में पीक पर प्रदूषण, सर्दियों का सबसे प्रदूषित दिन; कोहरा-धुंध और लो विजिबिलिटी के बीच बढ़ेगी कड़ाके की ठंड
- अंधविश्वास: तंत्र मंत्र के नाम पर हो रही है ठगी और हिंसा की घटनाएं – डॉ. दिनेश मिश्र


