संगरूर : पंजाब के संगरूर जिले के गांव अनदाना में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां सांप के काटने से एक गरीब परिवार के पिता और उनके 5 साल के बेटे की मौत हो गई। यह दुखद घटना उस समय हुई, जब दोनों खेत में काम करने गए थे। इस दुखद घटना के बाद परिजनों और गांव वालों ने प्रशासन और पंजाब सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की अपील की है।
इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है, और अब परिजन व ग्रामीण पंजाब सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, मृतक गुरमुख सिंह अपने चचेरे भाई जगतार सिंह के खेत में मजदूरी कर रहा था। वह अपने 5 वर्षीय बेटे कमलदीप के साथ खेत में गया था। खेत से घास निकालने के बाद गुरमुख सिंह मोटर पर हाथ-पैर धो रहा था, तभी उसका बेटा दौड़कर उसके पास आया। इसी दौरान घास में छिपा एक सांप अचानक निकला और दोनों को डस लिया। गुरमुख सिंह ने इसे सामान्य कीड़ा समझा और घर लौटकर किसी को कुछ नहीं बताया। रात को दोनों सो गए।

रात में गुरमुख सिंह की तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने अपने बेटे को बताया कि उन्हें सांप ने काटा है। सुबह दोनों को खनौरी के एक निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही पिता-पुत्र ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया।
गुरमुख सिंह का परिवार बेहद गरीब है। उनके परिवार में अब केवल उनकी पत्नी और 8-9 महीने की एक मासूम बेटी बची है।
- तेज प्रताप भी उतारने जा रही है अपने उम्मीदवार, जानें कब तक करना होगा इंतजार, क्या है पार्टी का प्लान , इस दिन होगा नामों का ऐलान
- छत्तीसगढ़ राज्योत्सव: अबकी बार तीन की बजाए पांच दिनों का होगा आयोजन, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ…
- CG News : सर्दी और बुखार का इलाज कराने पहुंचा बच्चा, झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही बिगड़ी तबियत, मौत
- जो लोग श्रीराम को गाली देते हैं, वो…महर्षि वाल्मीकि जयंती पर CM योगी का बड़ा बयान, सपा पर हमला करते हुए कह दी बड़ी बात
- घाटशिला उपचुनाव के लिए हुआ शंखनाद : 11 नवंबर को वोटिंग, JMM से सोमेश और BJP से बाबूलाल की हो सकती है सीधी टक्कर