Rajasthan News: रक्षाबंधन के साथ ही सावन मास का समापन हो गया। आखिर इस बार मेवाड़ में सावन बिना बरसे ही बीत गया। अब भाद्रपद से उम्मीद है कि बरसात का दौर फिर शुरू होगा। इस बार मेवाड़ में बरसात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उदयपुर में जहां पिछले करीब 20 दिन से बरसात नहीं हुई, वहीं अब प्रदेश में भी मानसून कमजोर पड़ने लगा है।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मानसून की सुस्ती अगले कुछ दिन और रहने की संभावना है। अगले दो सप्ताह का पूर्वानुमान देखें तो बरसात की कमी रहने के आसार बन रहे हैं। आगामी सप्ताह मानसून के कमजोर रहने और फिर इसके बाद पुन: सक्रिय होने पर कहीं-कहीं बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है। विभाग के मुताबिक वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से होकर गुजर रही है। ऐसे में सप्ताहभर तक सामान्य स्थिति से अलग रहने का अनुमान है। ऐसे में मेवाड़ सहित राजस्थान में अगले एक सप्ताह के दरमियान बारिश होने के आसार नहीं हैं।
धूप तेज तो तापमान में कमी नहीं
उदयपुर सहित संभाग में पिछले दो तीन दिन से धूप में तेजी महसूस की जा रही है। शनिवार को भी धूप तेज रही। ऐसे में करीब एक सप्ताह से तापमान 32-33 डिग्री के आसपास रह रहा है। वातावरण में नमी नहीं होने से तापमान में गिरावट नहीं आ रही है। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी धीरे धीरे बढ़ोतरी होने लगी है। शनिवार को भी उदयपुर का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया।
पढ़ें ये खबरें
- CG News : RTE के तहत प्रवेश की प्रक्रिया में बदलाव, प्राइवेट स्कूलो में अब पहली कक्षा से होगा एडमिशन
- इमरान खान की बहनों को कैमिकल की पानी से नहलायाः हाड़ कंपाने वाली ठंड में आधी रात किया जुल्म, पूर्व पीएम पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कई दिनों से जेल के बाहर धरने पर बैठे हैं उनके समर्थक
- मुजफ्फरपुर में पिता ने अपने 3 बच्चियों के साथ लगाई थी फांसी, चार की मौत के बाद विपक्ष ने खड़े किए सवाल, तेजस्वी यादव बोले – आर्थिक तंगी और भूखमरी से परेशान परिवार ने उठाया यह कदम
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने प्रदूषण के लिए मांगी माफी, दिल्ली में अवैध दवाओं के कारोबार पर सरकार का शिकंजा, CM रेखा गुप्ता ने सुनहरी नाले की डीसिल्टिंग का लिया जायजा, दिल्ली-NCR में प्रदूषण से स्वास्थ्य संकट, दिल्ली चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू के बाद अब रैबीज का खतरा
- ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई अनियंत्रित कार, चार युवकों की मौत


