Rajasthan News: उदयपुर के संभागीय मुख्यालय की पेराफैरी के ही गांवों में भूमाफिया इस कदर हावी है कि वे झीलों, तालाबों और जलाशयों पर लगातार कब्जे कर रहे हैं। राजस्थान पत्रिका में कदमाल के गायरियों का गुड़ा गांव में तालाब पेटे में बने अवैध रिसॉर्ट का खुलासा होने के बाद अब लोसिंग तालाब का नया मामला सामने आया है। यहां भूमाफिया ने तालाब के जलमार्ग में मिट्टी डालकर सड़क बना दी।

बताया जा रहा है कि भूमाफिया ने यह कृत्य तालाब किनारे खातेदारी पहाड़ी पर अवैध निर्माण के रास्ते खोलने के लिए किया। बवाल मचने पर प्रशासन ने केवल एक कोने में थोड़ा सा हिस्सा हटाया, जबकि अभी पूरी सड़क तालाब पेटे में बनी हुई है।
भूमाफिया पर सख्ती नहीं दिखा पाए अधिकारी
हाईकोर्ट ने जलाशयों, तालाबों और उनके कैचमेंट एरिया में किसी भी प्रकार का निर्माण करने पर जिम्मेदार व्यक्तियों पर सजा का प्रावधान कर रखा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने लोसिंग तालाब में भी सड़क बनाने वाले भूमाफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
ग्रामीणों ने आवाज उठाई तो वे उन्हीं से भूमाफिया के नाम पूछने लगे जबकि यह काम एक- दो दिन का नहीं बल्कि कई दिनों का है। मौके पर तालाब पेटे में मिट्टी के डंपर भी पहुंचे तो बुलडोजर व रोलर से उन्हें सही कर रास्ता भी निकाला गया। इतना काम होने के बावजूद अधिकारियों की नजर नहीं पड़ना, कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। इधर, ग्रामीणों ने तालाब पेटे में कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पढ़ें ये खबरें
- जिंगरी के साथ जिंदगी का आखिरी सफरः बाइक सवार 2 दोस्तों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, दोनों की उखड़ी सांसें
- दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर जवाब संग पोथियां लेकर आए प्रवेश वर्मा, कहा- ‘AAP’ सरकार ने पिछले 11 सालों में एक भी काम नहीं किया
- अफ्रीका तक फैलेगी झारखंड के ‘हरे सोने’ की महक: ग्रामीणों की बदलेगी किस्मत, 10-15 करोड़ की होगी आमदनी, जानें ‘सीड हब’ कैसे बनेगा प्रदेश
- एक बार फिर से हुई बसों में टक्कर, बाल-बाल बचे बच्चे
- CRIME NEWS: रेत के ढेर पर मिली खून से लथपथ युवक की लाश, शरीर पर मिले गंभीर चोट के निशान…


