Rajasthan News: उदयपुर के संभागीय मुख्यालय की पेराफैरी के ही गांवों में भूमाफिया इस कदर हावी है कि वे झीलों, तालाबों और जलाशयों पर लगातार कब्जे कर रहे हैं। राजस्थान पत्रिका में कदमाल के गायरियों का गुड़ा गांव में तालाब पेटे में बने अवैध रिसॉर्ट का खुलासा होने के बाद अब लोसिंग तालाब का नया मामला सामने आया है। यहां भूमाफिया ने तालाब के जलमार्ग में मिट्टी डालकर सड़क बना दी।

बताया जा रहा है कि भूमाफिया ने यह कृत्य तालाब किनारे खातेदारी पहाड़ी पर अवैध निर्माण के रास्ते खोलने के लिए किया। बवाल मचने पर प्रशासन ने केवल एक कोने में थोड़ा सा हिस्सा हटाया, जबकि अभी पूरी सड़क तालाब पेटे में बनी हुई है।
भूमाफिया पर सख्ती नहीं दिखा पाए अधिकारी
हाईकोर्ट ने जलाशयों, तालाबों और उनके कैचमेंट एरिया में किसी भी प्रकार का निर्माण करने पर जिम्मेदार व्यक्तियों पर सजा का प्रावधान कर रखा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने लोसिंग तालाब में भी सड़क बनाने वाले भूमाफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
ग्रामीणों ने आवाज उठाई तो वे उन्हीं से भूमाफिया के नाम पूछने लगे जबकि यह काम एक- दो दिन का नहीं बल्कि कई दिनों का है। मौके पर तालाब पेटे में मिट्टी के डंपर भी पहुंचे तो बुलडोजर व रोलर से उन्हें सही कर रास्ता भी निकाला गया। इतना काम होने के बावजूद अधिकारियों की नजर नहीं पड़ना, कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। इधर, ग्रामीणों ने तालाब पेटे में कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पढ़ें ये खबरें
- Weather Update : 10 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने की संभावना, मछुआरों और तटीय राज्यों के लिए अलर्ट
- MP में तेंदुए के 3 शावकों का मिला शव, मचा हड़कंप, 9 महीने के थे सभी
- TRANSFER BREAKING : यूपी में फिर IAS अफसरों का तबादला, शासन ने जारी किया आदेश
- 65 लाख का धान गबन : धान खरीदी प्रभारी सलाखों के पीछे, एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस ने दबिश देकर किया गिरफ्तार
- प्रदेश के युवाओं को अन्य राज्यों और विदेशों में नौकरी दिलाने की दिशा में सोच रही सरकार, सीएस ने प्रशिक्षण को लेकर दिया निर्देश