RPSC News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 2025 के भर्ती कैलेंडर के तहत दिसंबर तक विभिन्न विभागों के 3404 पदों के लिए आठ भर्ती परीक्षाएं आयोजित करने की योजना बनाई है। इन परीक्षाओं में 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा, साल 2026 में पांच विभागों के लिए 12,000 से अधिक पदों पर भर्ती परीक्षाएं होंगी, जिनमें लगभग 20 लाख अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं। इन भर्तियों के लिए आवेदन तय तिथियों के अनुसार शुरू किए गए हैं।

RPSC ने बीते दिसंबर में 2025 के लिए भर्ती कैलेंडर जारी किया था, जिसमें जनवरी से दिसंबर तक विभिन्न विभागों की परीक्षाओं का विवरण शामिल था। आयोग के अनुसार, जनवरी से जुलाई के पहले पखवाड़े तक 23 परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी हैं।
RPSC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आयोग का लक्ष्य पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से भर्ती प्रक्रिया को पूरा करना है, ताकि अभ्यर्थियों को बेहतर अवसर मिल सकें। अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए RPSC की आधिकारिक वेबसाइट (rpsc.rajasthan.gov.in) पर नजर रखें।
2026 में प्रस्तावित प्रमुख परीक्षाएं
आयोग ने 2026 के लिए भी भर्ती परीक्षाओं का खाका तैयार किया है, जिसमें इन पदों के लिए होंगी भर्तियां
- सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर (1015 पद): 5 अप्रैल
- पशु चिकित्सा अधिकारी (1100 पद), सहायक कृषि अभियंता (281 पद): 19 अप्रैल
- प्राध्यापक एवं कोच (3225 पद): 31 मई से 16 जून
- वरिष्ठ अध्यापक (6500 पद): 12 से 18 जुलाई
पढ़ें ये खबरें
- संभाग आयुक्त पहुंचे मेकाहारा और छात्रावास, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, हॉस्पिटल की कमियों को तत्काल सुधारने के दिए निर्देश
- CG News : मामूली विवाद पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, देखें VIDEO
- IPS बीके सिंह बने DG: आनंद स्वरूप के केंद्र में जाने से पद हुआ था रिक्त, आदेश जारी
- एशिया के सबसे बड़े ग्रेड सेपरेटर का ट्रायल: 130 KM प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी गाड़ी, ट्रेनों की लेटलतीफी और दूरी कम करने को लेकर बनाया गया है यह रेलवे ब्रिज
- CM डॉ मोहन यादव बलराम जयंती पर करेंगे किसान कल्याण योजना की दूसरी किस्त का हस्तांतरण, 83 लाख किसानों को मिलेगा लाभ