ऑपरेशन सिंदूर पर शनिवार को वायु सेना प्रमुख ने कई बड़े खुलासे किए। वायु सेना प्रमुख एअर मार्शल एपी सिंह ने कहा कि इस दौरान पाकिस्तान के पांच फाइटर जेट सहित 6 विमान मार गिराए। वायुसेना प्रमुख एअर मार्शल एपी सिंह के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए किरेन रिजिजू ने लिखा कि मैं राहुल गांधी जी से अनुरोध करता हूं कि भारत की संसद की मर्यादा बनाए रखे। इस दौरान किरेन रिजिजू ने एक क्लिप भी पोस्ट की, जिसमें राहुल गांधी का बयान और वायु सेना प्रमुख का बयान सुना जा सकता है।

बता दें कि, संसद में चल रहे मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा था. उन्होंने सरकार पर फाइटर जेट के पायलटों के हाथ बांधने का आरोप लगाया था, जिसे लेकर अब केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

केंद्रीय मंत्री ने रविवार (10 अगस्त, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि झूठ बोलने की भी एक सीमा होती है. अब भारत के लोग ही राहुल गांधी से कहेंगे कि अब बहुत हो गया.

‘आप हर समय झूठ क्यों बोलते रहते हैं?’

किरेन रिजिजू ने शनिवार को एक्स पर किए एक पोस्ट में कहा कि मैं राहुल गांधी से अनुरोध करता हूं कि भारत की संसद की मर्यादा बनाए रखें. आप हर समय झूठ क्यों बोलते रहते हैं? मैंने विपक्ष के कई नेताओं को संसदीय मर्यादा का पालन करते देखा है. आपने न केवल अपना कद गिराया है, बल्कि भारत की ऊंची प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंचाई है.

क्या कहा था राहुल गांधी ने?

मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार (29 जुलाई, 2025) को पहलगाम आतंकी हमले पर अपने भाषण में कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने पायलटों के हाथ बांध दिए, लेकिन 1971 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सेना को खुली छूट दी थी.

उन्होंने कहा, “भारत सरकार ने गलती की है. हमारी किसी से लड़ाई हुई है और हम उससे कहें कि भैया अब ठीक है, हम लड़ाई नहीं चाहते. हमने आपको एक थप्पड़ मारा है, दूसरा थप्पड़ नहीं मारेंगे. गलती सेना की नहीं, सरकार की थी.”

ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले वायु सेना प्रमुख

अपने बयान में वायु सेना प्रमुख एअर मार्शल चीफ एपी सिंह ने कहा कि मैं बैठकों में मौजूद था। राजनीतिक इच्छाशक्ति बहुत ही स्पष्ट थी और कोई प्रतिबंध नहीं लगाए गए थे। अगर कोई प्रतिबंध थे भी, तो वे रक्षा बलों द्वारा स्वयं लगाए गए थे।

उन्होंने यह भी बताया कि सेना को आतंकवादी ठिकानों और पाकिस्तानी हवाई अड्डों पर हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने की पूरी आजादी थी। उन्होंने थलसेना, वायुसेना और नौसेना के बीच समन्वय के साथ-साथ सीडीएस तथा एनएसए की भूमिका की भी सराहना की।

IAF प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बताया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के कम से कम पांच फाइटर जेट मार गिराए थे. इसके अलावा एक AWACS भी मार गिराया था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m