Rajnandgaon-Dongargarh-Khairagarh News Update: खैरागढ . मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से केसीजी जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने सीएम हाउस में मुलाकात की और उन्हें खैरागढ़ आने का औपचारिक निमंत्रण सौंपा. मुयमंत्री ने इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए 13 अगस्त को खैरागढ़ आगमन की सहमति दे दी है. मुयमंत्री विष्णुदेव साय 13 अगस्त को खैरागढ़ पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इनमें नवनिर्मित जिला भाजपा कार्यालय का उद्घाटन, देवारीभाठ में डीपीआरसी भवन का लोकार्पण, नए जिले के लिए जिला अस्पताल एवं कलेक्ट्रेट भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन प्रमुख हैं.


सीएम के आगमन की आधिकारिक जानकारी मिलते ही प्रशासनिक व पार्टी स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था, मंच निर्माण, कार्यक्रम स्थल की सजावट और जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्य तेज़ी से किया जा रहा है. मिली जानकारी अनुसार नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के समुचित विकास को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कलेक्टर सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में सभी की सहभागिता से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे और संस्थानों के विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई.
शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थानों का विस्तार
बैठक में गंडई में नवोदय विद्यालय, नया आईटीआई और लाइवलीहुड कॉलेज की स्थापना पर विचार किया गया. इससे युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगारपरक प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा. छुईखदान क्षेत्र में कृषि विज्ञान केंद्र, जल संसाधन विभाग कार्यालय, पान उद्योग केंद्र और टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया. ये योजनाएं स्थानीय किसानों की आय और कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण को बढ़ावा देंगे.
बैठक में बकरकट्टा-साल्हेवारा क्षेत्र में ट्राइबल ट्रेनिंग सेंटर, पैलीमेटा क्षेत्र में पर्यटन स्थल का विस्तार, भंडारपुर-मुड़ीपार में कॉलेज स्थापना तथा खैरागढ़ में ऑडिटोरियम, बायपास, नालंदा परिसर और मल्टीस्पोर्ट स्टेडियम निर्माण की योजनाओं पर चर्चा हुई.
बैंक में हुए फर्जीवाड़े से दर्जनों खाताधारकों की डूब गई जमा पूंजी
डोंगरगढ़ . एक्सिस बैंक में 50 से अधिक ग्राहकों के करोड़ों रुपए हजम करने वाला आरोपी उमेश गोरले अपने पत्नी उषा गोरले के साथ भले ही सलाखों के पीछे पहुंच गया हो, लेकिन ग्राहकों के डूबे करोड़ों रुपए बैंक उनको कब लौटाएगी, यह किसी को नहीं मालूम. 26 जुलाई को शाखा के प्रबंधक रिंकू सिंह के द्वारा थाने में लिखित शिकायत के माध्यम से ग्राहकों के एक करोड़ से अधिक की राशि बैंक के कर्मचारी के द्वारा ही ठगी कर लेने पर उनके द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. अब तक की मिली जानकारी के अनुसार शुरुआत में तो बैंक छह ग्राहकों के साथ हुई ठगी मान रहा था. लेकिन शहर के कई ग्राहकों ने जब अपने खातों की जांच कराई तो, अब तक 52 से अधिक शिकायतकर्ता सामने आ चुके हैं.
पीड़ितों ने बताई आप बीती, कुछ तो रो पड़े
ऐसे ही एक पीड़ित से पत्रिका टीम ने चर्चा कर सच्चाई जानने का प्रयास किया. बैंक के कर्मचारियों के द्वारा मानवता को दरकिनार कर आरोपी के द्वारा मां के खाते में रकम डाल कर करोड़ों रुपए हजम किया गया है. टिकरापारा निवासी जनपद से रिटायर्ड सचिव के पुत्र ने बताया कि उसके पापा ने अपने जीवन भर की कमाई के पैसे को बड़े व छोटे बेटों में बांट दिया था. छोटे भाई के नाम से मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कि एक व दो लाख की दो पॉलिसी करवाई गई. जिसमें 3 वर्षों में 9 लाख जमा करना था. पापा व भाई ने इन पैसों को जमा भी कर दिया.
इन खाताधारकों के करीब पांच करोड़ रुपए की राशि बैंक के कर्मचारियों के द्वारा ही हजम कर ली गई. वहीं प्रकरण के 16 दिन बीत जाने के बाद भी बैंक प्रबंधन के द्वारा अब तक किसी भी ग्राहकों को यह लिखित रूप में रकम वापसी की प्रक्रिया की जानकारी नहीं दी गई है. वहीं बैंक प्रबंधन द्वारा धोखाधड़ी के मामले में अपना पक्ष भी नही रखा गया है. इसके अलावा अन्य ग्राहकों के जमा रकम कितने सुरक्षित हैं. इसकी भी जानकारी नहीं दी जा रही है. ऐसे में ग्राहकों का सब्र का बांध भी टूटने लगा है. जिन ग्राहकों ने अपने जीवन की पूरी कमाई खो दी है.
एफडी कराई गई थी
बेलगांव के पास 8 नवंबर को सड़क हादसे में छोटे भाई की मृत्यु हो गई. मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की तरफ से हमें 30 लाख रूपए मैच्योरिटी के रूप में मिला था. बड़े भाई ने बताया कि बहू व दो पुत्र व पुत्री होने के कारण बीमा से मिली पूरी राशि को जनवरी 2025 को बैंक में ही लंबे समय के लिए एफडी करा दी थी. भाई के छोटे बच्चों की भविष्य में किसी भी प्रकार कि आर्थिक तंगी ना हो. 19000 रूपए प्रति माह ब्याज भी मिलना शुरू हो गया था.
आरोपी उमेश गोरले द्वारा मार्च के अंतिम समय में उसके पिता को बैंक बुलाया गया और बहाना करके उसके बुजुर्ग पिता से एक ओटीपी मांग लिया गया और एक ओटी अकाउंट खोल कर एफडी से 85 प्रतिशत के करीब 25 लख रुपए लोन स्वरूप निकाल कर आरोपी के द्वारा अपने मां के खाते में यह राशि जमा कर लिया गया. जिससे मार्च के बाद हमें हर महीना ब्याज 19000 रूपए आना बंद हो गया.
रेंगाकठेरा के पास बाइक भिड़ंत में एक की मौत, पांच गंभीर, उपचार चल रहा
राजनांदगांव. जिले की सड़कों पर रतार का कहर जारी है. रक्षाबंधन के दिन शनिवार को सुकुलदैहान चौकी क्षेत्र के रेंगाकठेरा गांव के पास तेज रतार दो बाइक के बीच भिड़ंत होने का मामला सामने आया है. घटना में एक बाइक में सवार युवक की मौत हो गई है. वहीं दो लोग घायल हैं. वहीं दूसरे बाइक चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं. इसके अलावा इस बाइक में सवार तीन लोग भी घायल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पेंड्री में भर्ती कराया गया है. पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है.
पुलिस के अनुसार सुरगी चौकी क्षेत्र के बेलटिकरी निवासी 35 वर्षीय इन्द्रदेव गोड़ पिता मलखान गोड़ दो साथियों के साथ बाइक में सवार होकर किसी रिश्तेदार के घर बुंदेलीकला गांव आया था. वापस लौटते समय डिलापहरी व रेंगाकठेरा गांव के बीच रास्ते में विपरित दिशा से आ रहे बाइक चालक ने इन्द्रदेव गोड़ की बाइक को सामने से जोरदार ठोकर मार दी.
दूसरे बाइक चालक की स्थिति भी गंभीर
घटना में इन्द्रदेव अपने दो साथियों के साथ बाइक सहित नीचे गिर गया. वहीं दूसरा बाइक चालक भी नीचे गिर गया. घटना में चारों को गंभीर चोटें आई हैं. सिर पर अधिक चोटें आने से इन्द्रदेव गोड़ की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं उसके दो साथियों व दूसरे बाइक चालक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पेंड्री में भर्ती कराया गया है. घटना में दोनों बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. दूसरे बाइक चालक की स्थिति गंभीर होने से उसे रायपुर रेफर किया गया है. घायलों में सोवन पिता सालिक पटेल उम्र 13 वर्ष निवासी बरबसपुर, धनेश पिता सहदेव उम्र 12 वर्ष निवासी केरेगांव, लोमन निवासी सुरेंगांव, हरीश उइके निवासी भेजराटोला, तुलाराम पटेल निवासी मटिया शामिल है. वहीं अन्य दो युवको का नाम अज्ञात हैं.