UP Monsoon Session 2025, विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र आज से शुरू हो रहा है. 13 अगस्त तक चलने वाली विधानसभा में महाकुम्भ से लेकर स्कूल मर्जर और बिजली से जनता को लगने वाले झटकों तक कि चर्चा की जाएगी. इसलिए आज का पहला दिन ही बड़ा ही हंगामेदार रहने के आसार है.

कौन कौन से विधेयक रखे जाएंगे?

  • उत्तर प्रदेश बांके बिहारी जी मंदिर न्यास 2025, मथुरा के लोग और स्थानीय जनप्रतिनिधि सरकार के इस फैसले को लेकर लंबे समय से आक्रोशित हैं. ऐसे में इस विषय पर चर्चा के दौरान विवाद गहराने की उम्मीद है.
  • उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग संशोधन अधिनियम 2025 के तहत होने वाली परीक्षाओं की नियमितीकरण और पारदर्शिता को लेकर बनाये गए बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी.
  • उत्तर प्रदेश निरसन अध्यादेश 2025.
  • उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय संशोधन अध्यादेश 2025 पर भी चर्चा के लिए पटल पर रखा जाएगा. जिसमें शिक्षा की गुणवत्ता को विश्वस्तरीय बनाने और निजी यूनिवर्सिटी को सब्सिडी इत्यादि को लेकर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही निजी विश्विद्यालय द्वितीय संशोधन अधिनियम पर भी चर्चा होने की उम्मीद है.
  • उत्तर प्रदेश माल एवम सेवाकर संशोधन अधिनियम 2025 को भी चर्चा के लिए पटल पर लाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : UP Monsoon Session 2025 : विधानसभा के आस पास विरोध प्रदर्शन पड़ेगा भारी, मानसून सत्र को लेकर भारी सुरक्षा बल तैनात, रूट भी डायवर्ट

बिजली के मुद्दे पर सरकार को लग सकते हैं झटके

इसके अलावा बिजली व्यवस्था और स्कूल मर्जर का मुद्दा भी सरकार के लिए गले की हड्डी बन सकता है. उत्तर प्रदेश में महंगी बिजली मिलने का मामला तो पहले से ही विपक्ष के लिए हथियार था लेकिन अब सरकार का (पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम) निजीकरण करने का फैसला भी सदन में सरकार को घेरे में ला सकता है. साथ ही बिजली की कटौती भी सरकार के लिए गले की हड्डी बनेगी. इसके अलावा सरकार की ओर से स्कूल मर्जर पर कोर्ट की रोक के फैसले पर भी सरकार बैकफुट पर ही रहने की स्थिति में है.