Asia Cup 2025 में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी कौन होगी? ओपनर के लिए 3 खिलाड़ियों को जगह मिलेगी. 2 प्रमुख ओपनर और एक रिजर्व. इसके लिए 5 खिलाड़ी दावेदार हैं. आइए जानते हैं इनकेो नाम और खासियत, जो किसी भी गेंदबाजी अटैक का दम निकाल सकते हैं.
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का मंच सज चुका है. बस टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है. इसी महीने बीसीसीआई टीम की तस्वीर साफ कर देगी. लेकिन एक बड़ा सवाल ये है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद टी20 में नई ओपनिंग जोड़ी कौन होगी? 8 टीमों के बीच होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम को ओपनिंग कॉम्बिनेशन की तलाश है. 9 से 28 सितंबर तक UAE में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए पांच खिलाड़ी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इनमें से दो को मुख्य ओपनर और एक को रिजर्व के तौर पर चुना जा सकता है. ये सभी ऐसे बल्लेबाज हैं जो शुरुआत से ही गेंदबाजों पर टूट पड़ने की काबिलियत रखते हैं और किसी भी टीम की धज्जियां उड़ा सकते हैं.
Asia Cup 2025 में टीम इंडिया की ओपनिंग के संभावित दावेदार

1. अभिषेक शर्मा
टी20 क्रिकेट में तेज़ रफ्तार से अपना नाम बनाने वाले अभिषेक शर्मा फिलहाल ICC टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर हैं. विस्फोटक शॉट्स और उपयोगी गेंदबाजी उनकी खासियत है. 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 535 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।.मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उनका चयन लगभग तय माना जा रहा है. अभिषेक आईपीएल में अपना जलवा दिखा चुके हैं. वो SRH टीम के लिए खेलते हैं और छक्कों की बारिश करते हैं.

2. यशस्वी जायसवाल
बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक जड़कर सुर्खियां बटोरीं और IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए धमाल मचाया. उन्होंने भारत के लिए 23 टी20 मैचों में 723 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. लंबे शॉट खेलने की उनकी क्षमता उन्हें पावरप्ले में खतरनाक बनाती है. जब भी जायसवाल क्रीज पर होते हैं तो विरोधी गेंदबाजों के दिमाग में उनके नाम की दहशत कहीं ना कहीं होती है, क्योंकि जायसवाल फीयरलेस क्रिकेट खेलते हैं.

3. संजू सैमसन
संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल में बतौर ओपनर तीन शतक लगा चुके हैं. हालांकि फॉर्म में निरंतरता उनकी सबसे बड़ी चुनौती रही है, लेकिन विकेटकीपिंग स्किल्स उन्हें स्क्वॉड में मजबूत दावेदार बनाते हैं. अब तक उन्होंने 42 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 861 रन बनाए हैं. संजू का आक्रामक अंदाज गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगाड़ देता है. अगर ये खिलाड़ी अपने रंग में दिखा तो फिर अकेले के दम पर मैच पलटना का माद्दा रखता है.

4. शुभमन गिल
शुभमन गिल व्हाइट बॉल क्रिकेट में ओपनिंग के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में वो यह साबित भी कर चुके हैं. जुलाई 2024 में उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए टी20 खेला था. 21 मैचों में उनके नाम 578 रन हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. उनकी तकनीक उन्हें पावरप्ले और मिडल ओवर्स दोनों में खतरनाक बनाती है. गिल हाल में इंग्लैंड टूर पर भी बतौर कप्तान हिट रहे हैं. अब माना जा रहा है कि ना सिर्फ उनकी टी20 टीम में वापसी होगी बल्कि उन्हें कप्तान सूर्यकुमार यादव का डिप्टी भी बनाया जा सकता है.
5. साई सुदर्शन
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पांचवे ओपनर के तौर पर आईपीएल स्टार साई सुदर्शन का नाम आगे है. वो बाएं हाथ के स्टार बैटर हैं, जो ओपनिंग में आकर बड़ी पारी खेलना जानते हैं. आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए वो ये काम पिछले 3 सीजन से करते भी आ रहे हैं. आईपीएल 2025 में उन्होंने सबसे ज्यादा 759 रन बनाए थे, जो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उनकी निरंतरता को बयां करता है. सुदर्श भारत के लिए अब तक सिर्फ एक टी20 मैच खेल पाए हैं, जो उनका डेब्यू मुकाबला थआ.
कब होगा एशिया कप 2025 का फाइनल?
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का अगले महीने यानी सितंबर में रोमांचक होगा. कुल 8 टीमें खिताब के लिए मैदान में उतरेंगी. 2 ग्रुप में सभी टीमों को डिवाइड किया गया है. ग्रुप-ए में भारत को पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ रख गया है, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, हॉन्ग कॉन्ग, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं. दोनों ग्रुप से टॉप 2 टीमें सुपर 4 में एंट्री करेंगी. फिर सुपर 4 स्टेज में टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच 28 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें