महाराष्ट्र के नागपुर जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा. यहां सड़क हादसे में पत्नी को खोने वाले एक शख्स को बाइक पर उसका शव बांधकर ले जाते हुए देखा गया. बाइक सवार की पहचान अमित यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद अमित के मदद की गुहार लगाने पर भी किसी ने उसकी मदद नहीं की, जिसके बाद हताश पति ने शव को बाइक पर ही ले जाने का फैसला लिया.

कैसे हुआ हादसा ?

यह शर्मनाक घटना रक्षाबंधन के दिन की यानी 9 अगस्त नागपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे की है। अमित यादव और उसकी पत्नी नागपुर के लोनारा से मध्य प्रदेश के करनपुर जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में अमित की पत्नी ज्ञारसी नीचे गिर गई। ट्रक ड्राइवर फिर भी नहीं रुका और वाहन उसके ऊपर ही चढ़ा दिया।

सड़क पर मदद के लिए किसी ने नहीं रोकी गाड़ी

इस हादसे के बाद सड़क पर कोई भी गाड़ी रोकने या इंसानियत दिखाने को तैयार नहीं हुआ. आखिरकार, उसने अपनी पत्नी के शव को अपने दोपहिया वाहन से बांधा और उसे मध्य प्रदेश स्थित अपने घर ले जाने का फैसला लिया. जिसेक बाद अमित यादव अपनी पत्नी ग्यारसी के शव को बाइक पर बांध कर ले जाता दिखा.

रक्षाबंधन मनाने बाइक से जा रहे थे दंपती

पति-पत्नी मध्य प्रदेश के सिवनी के रहने वाले हैं. वे पिछले 10 साल से कोराडी के पास लोनारा में साथ रह रहे थे. रक्षाबंधन होने के कारण अमित मोटरसाइकिल से लोनारा से देवलापार होते हुए करणपुर जा रहे थे.

पुलिस ने रास्ते में शव को कब्जे में लिया

शुरुआत में तो जब अमित यादव ने मदद की गुहार लगाई तो कोई गाड़ी नहीं रुकी, लेकिन शव ले जाते समय कई लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. बाद में डर के मारे वह रुकने को तैयार नहीं हुए. हाईवे पर पुलिस ने उन्हें रोका और ग्यारसी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागपुर के मेयो अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह परिवार नागपुर में रहता है, लेकिन मूल रूप से मध्य प्रदेश के सिवनी का रहने वाला है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m