अमेरिका की जमीन से पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर की न्यूक्लियर वाली गीदड़भभकी के एक दिन बाद भारत सरकार ने प्रतिक्रिया दी है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार ने मुनीर के इन बयानों को बेहद गैरजिम्मेदाराना बताते हुए इसे खारिज कर दिया है.

आसिम मुनीर के बयान पर नई दिल्ली से जुड़े भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि पड़ोसी मुल्क के बयान ना सिर्फ क्षेत्रीय बल्कि वैश्विक सुरक्षा के लिए भी खतरा है. इससे दुनिया को पाकिस्तान के परमाणु क्षमताओं को लेकर चिंतित होना चाहिए.

भारत सरकार ने कहा कि पाकिस्तानी आर्मी चीफ का बयान उस पैटर्न का हिस्सा है, जहां वह बेफिजूल बातें करता है. जब भी अमेरिका, पाकिस्तानी सेना की मदद करता है तो वह अपने असली रंग दिखा देता है. यह इस बात का संकेत है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र नहीं है, वहां पर सेना ही सबकुछ कंट्रोल करती है. पाकिस्तान जैसे नॉन स्टेट एक्टर के हाथों में परमाणु हथियार होना बेहद खतरनाक है.

अमेरिका को दिखाया आइना

भारत सरकार ने कहा कि यह भी खेदजनक है कि इस तरह के बयान एक मैत्रीपूर्ण राष्ट्र की जमीं से दिए गए. अमेरिका ऐसे बयान पर संज्ञान ले। भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग को बर्दाश्त नहीं करेगा. हम हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे.

चीन-अमेरिका नदियों को मानते हैं पारिवारिक संपत्ति

वहीं, अमेरिका के दौरे पर गए जनरल मुनीर के इस बयान पर एक पूर्व भारतीय राजदूत ने भी टिप्पणी की है। एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से पूर्व राजदूत राजीव डोगरा ने कहा है कि मुनीर का सिंधु नदी को’परिवार की संपत्ति’ कहना सही है। डोगरा ने कहा-मुनीर ने सही शब्द ‘परिवार की संपत्ति’ का इस्तेमाल किया है, क्योंकि सिंधु नदी का पानी भारत की पारिवारिक संपत्ति है। उनका कहना है कि सिंधु नदी पर भारत का हक है। उन्होंने आगे कहा-अगर आप किसी भी बड़े देश के नदी अधिकारों को देखें, चाहे वह चीन हो या अमेरिका, वे अपनी नदियों को अपनी पारिवारिक संपत्ति मानते हैं। मतलब, हर देश अपनी नदियों को बहुत महत्व देता है।

पाकिस्तान गलत बोले तो भारत रोक दे पानी

असीम मुनीर ने भारत के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक बातें कही थीं। इस पर डोगरा ने कहा-मुझे कुछ भी कहने से पहले किसी समझदार व्यक्ति से सलाह लेनी चाहिए। और अगर वह भारत विरोधी बातें करते रहे, तो भारत को पाकिस्तान को दिए जाने वाले पानी को रोकने की कोशिश करनी चाहिए। डोगरा का मानना है कि अगर पाकिस्तान गलत बोलता है, तो भारत को उसे पानी देना बंद कर देना चाहिए।

आसिम मुनीर ने क्या कहा था?

पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अमेरिका की धरती से भारत के खिलाफ परमाणु धमकी देते हुए कहा था कि अगर इस्लामाबाद को भारत से अस्तित्व का खतरा महसूस हुआ, तो वह आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा.

अमेरिका के टैम्पा में आयोजित डिनर में पहुंचे मुनीर ने कहा, हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं. अगर हमें लगा कि हम डूब रहे हैं, तो आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे.

मुनीर ने भारत के साथ चार दिनों के संघर्ष के बाद दो महीनों में अपनी दूसरी अमेरिकी यात्रा के दौरान सिंधु नदी के नियंत्रण को लेकर भारत पर भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि हम भारत के बांध बनाने का इंतजार करेंगे और जब वह ऐसा करेगा, तो हम इसे 10 मिसाइलों से नष्ट कर देंगे. सिंधु नदी किसी भारतीय परिवार की जागीर नहीं है. हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है.

अपने देश को कह दिया कचरे से भरा ट्रक

गौरतलब है कि, अमेरिका की धरती से भारत के खिलाफ जहर उगलते-उगलते PAK आर्मी चीफ आसिम मुनीर पूरे विश्व के सामने अपने देश की भारी बेइज्जती कर दी। भारत को पाकिस्तान कैसे नुकसान पहुंचा सकता है ये बताने के लिए मुनीर ने एक ऐसा उदाहरण दिया जिससे उनके देश वासी उन्हें गालियां दे रहे हैं। उन्होंने भारत को चमचमाती मर्सिडीज बताया और पाकिस्तान को कूड़े-कबाड़ से भरा एक डंप ट्रक कहा। उन्होंने भारत को धमकी देते हुए कहा है कि सोचिए अगर इन दोनों गाड़ियों की टक्कर हो जाए तो नुकसान किसका होगा?

ट्रंप की तारीफ में मस्का लगाया

फील्ड मार्शल मुनीर ने भारत और अमेरिका के बीच हालिया कूटनीतिक तनाव का भी ज़िक्र किया। मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान को प्रतिद्वंद्वी शक्तियों के बीच संतुलन बनाने के लिए मास्टरक्लास देना शुरू कर देना चाहिए। मुनीर ने कहा, “हमारी सफलता का असली कारण यह है कि हम कंजूस नहीं हैष अगर कोई अच्छा काम करता है, तो हम उसकी प्रशंसा करते हैं और उसे महत्व देते हैं। इसीलिए हमने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित किया है।

बता दें कि मुनीर फिलहाल अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर है. वह अमेरिकी सेना के जनरल और यूनाइटेड स्टेट्स सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के कमांडर माइकल कुरिला के विदाई समारोह में हिस्सा लेने वॉशिंगटन गए हैं. कुरिला ने अपने कार्यकाल में आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान को एक बेहतरीन साझेदार बताया था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m