हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चौराहे पर योगाचार्य का योग करते वीडियो सामने आया है। बीच सड़क पर लेटकर योग करता रहा। इस दौरान वाहन चालक परेशान होते रहे। बताया जा रहा है कि यह सबसे व्यस्तम चौराहा है। वहीं चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद नहीं थी। गनीमत रही कोई हादसा नहीं हुआ, लेकिन इस तरह बीच सड़क पर योगा करने पर कई तरह के सवाल उठ रहे है।

यह मामला नौलखा चौराहे का बताया जा रहा है। जहां एक योगाचार्य बीच सड़क पर लेटकर योग करते हुए दिखाई दिया। सिग्नल पर खड़े बाइक सवार ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि वह बीच चौराहे पर लेटा हुआ है। वहीं आसपास से दो पहिया और चार पहिया वाहन गुजर रहे है।

ये भी पढ़ें: सतना में बेखौफ बदमाश: नेशनल हाईवे पर बस रोककर मांगा गुंडा टैक्स, शराब के पैसे नहीं देने पर दी गंदी-गंदी गालियां, स्टाफ के साथ मारपीट भी की

इस चौराहे से हजारों गाड़ियों का आना-जाना होता है। सिग्नल छूटने के दौरान बड़ी संख्या में वाहन गुजरते है। ऐसे में योगाचार्य ने हादसे को खुला न्योता दिया। एक तरफ इंदौर में सड़क सुरक्षा को लेकर नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं बीच चौराहे पर योगा का यह वीडियो कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। बताया जा रहा है कि नौलखा चौराहा सबसे व्यस्तम चौराहा है। इस चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस भी नहीं दिखाई दी। अब सवाल उठ रहा है कि अगर कोई हादसा हुआ तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ?

ये भी पढ़ें: महापौर के मौसेरे भाई पर हमला: पान की दुकान में सौंफ नहीं देने पर चाकू से किया वार, घटना CCTV कैमरे में कैद

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H