कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कहा कि क्यों न जबलपुर एयरपोर्ट बंद कर दिया जाए। उच्च न्यायालय ने विमानन कंपनियों को जमकर फटकार भी लगाई। साथ ही तीन बिंदुओं पर शपथ पत्र के साथ जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…
दरअसल, एमपी हाईकोर्ट में जबलपुर एयरपोर्ट से पुअर एयर कनेक्टिविटी को लेकर सुनवाई हुई। इसे लेकर कोर्ट ने विमानन कंपनियों को फटकार लगाई। हाईकोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि क्यों न जबलपुर एयरपोर्ट बंद कर दिया जाए। उच्च न्यायालय ने कहा कि विमान कंपनी पूरा कमर्शियल डाटा प्रस्तुत करें। इसके साथ ही तीन बिंदुओं पर शपथ पत्र के साथ जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: Jabalpur News: आदिवासी दिवस कार्यक्रम में हंगामा: भीड़ ने शराब दुकान में की तोड़फोड़
वहीं हाईकोर्ट ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी मध्य प्रदेश शासन एविएशन विभाग से भी शपथ पत्र में जवाब मांगा है। आपको बता दें कि जबलपुर से महज पांच फ्लाइट ही उड़ान भर रही है। हाल ही में करीब 400 करोड़ की राशि से डुमना एयरपोर्ट का विस्तारीकरण हुआ है। विस्तारीकरण के बाद भी हालत जस की तस है, बल्कि पहले से और भी उड़ान अब कम हो गई। हाईकोर्ट में अब इस पूरे मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी।
ये भी पढ़ें: दिनदहाड़े बैंक लूट का मामलाः वारदात का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, हथियार की नोक पर स्टाप को धमकाते नजर आ रहे लुटेरे
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें