शब्बीर अहमद, भोपाल। दिल्ली में राहुल गांधी और अन्य विपक्षी सांसदों को हिरासत में लिए जाने पर मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने तीखी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला हैं। सिंघार ने कहा कि बीजेपी, चुनाव आयोग का दुरुपयोग कर रही है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए सभी को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी। वहीं उन्होंने आज के दिन को इतिहास में काला दिन बताया है।
एमपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग का दुरुपयोग कर रही है। आज का दिन इतिहास में काले दिन के रूप में दर्ज होगा। राहुल गांधी जी ने जिस तरह वोट चोरी का खुलासा किया है, वह भाजपा की असलियत को सामने लाता है। लोकतंत्र की रक्षा और राहुल गांधी जी की ताकत को बढ़ाने के लिए देश को एकजुट होकर खड़ा होना होगा। मैं राहुल गांधी जी की गिरफ्तारी की निंदा करता हूं।
ये भी पढ़ें: ‘वोट चोरी’ पर विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन, राहुल-प्रियंका और अखिलेश समेत कई सांसदों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, प्रोटेस्ट में बेहोश हुईं महुआ मोइत्रा, देखें वीडियो
गौरतलब है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण और कथित ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर संसद भवन से चुनाव आयोग मुख्यालय तक एक विरोध मार्च निकाला। जिसमें कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, और शिवसेना (यूबीटी) समेत कई विपक्षी दलों के सांसद शामिल थे। दिल्ली पुलिस ने सांसदों को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद तीखी नोकझोंक और हंगामा हुआ।
ये भी पढ़ें: 12 अगस्त को कांग्रेस का ‘न्याय सत्याग्रह’: एक मंच पर होंगे 27 विधायक, नेताओं ने कहा- सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार और लूट का बोलबाला, जनता त्रस्त
इसके बाद पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत समेत कई विपक्षी नेताओं को हिरासत में ले लिया। सभी हिरासत में लिए गए सांसदों को संसद मार्ग पुलिस थाने ले जाया गया, हालांकि कुछ देर बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें