अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी)। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में छोटे बच्चे जान जोखिम में डालकर नहर में नहा रहे हैं। छह महीने पहले इसी नहर में नहाने के दौरान तीन बच्चियों की डूबने से मौत हुई थी। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन इस लापरवाही पर रोक नहीं लगा पा रहा है। जिससे कभी भी किसी बड़ी घटना होने की बात से नकारा नहीं जा सकता है।

कटनी के ढीमरखेड़ा तहसील के उमरिया पान गांव स्थित नर्मदा नहर में जान की परवाह किए बगैर बच्चे नहा रहे है। मुख्य मार्ग से ऐसा लग रहा था जैसे दो-तीन बच्चे नहर में डूब रहे हैं, लेकिन जब पास जाकर देखा तो बच्चे जान जोखिम में डालकर नहा रहे थे। ग्रामीण यह सब कुछ देख रहे थे, इतने में नहर से एक दो नहीं, तकरीबन आठ बच्चे निकलते देखे गए।

ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसाः रक्षाबंधन पर नानी के घर आये 2 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, एक 6 साल और दूसरे 8 साल का

इस संबंध में उमरिया पान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नहर के किनारे आने वाली ग्राम पंचायत सचिवों को मुनादी करवाने के संबंध में निर्देश दिए जाएंगे। बच्चों को नहर में ना नहाने दिया जाए। छोटे बच्चों के नहर में नहाने से कोई भी घटना घटित होने पर पूरा प्रशासन परेशान हो जाता है। वहीं उन्होंने कहा कि ग्रामीण और परिजन भी सहयोग करें, अगर बच्चे नहर में नहाने जा रहे है तो उन्हें मना करें।

ये भी पढ़ें: नर्मदा नदी में हुई एडवोकेट अर्चना की तलाश: नर्मदापुरम में ब्रिज पर मिली आखिरी लोकेशन, उमरिया में मिला बैग, सामने आया CCTV फुटेज

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H