Most wickets in T20 Asia Cup: जब-जब एशिया कप टी20 फॉर्मेट में हुआ है तब-तब जिन 5 गेंदबाजों ने जादू दिखाया, उनमें भारत के 2 स्टार शामिल हैं. आइए जानते हैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 स्टार बॉलर्स के बारे में…

Most wickets in T20 Asia Cup: क्रिकेट फैंस पर अभ एशिया कप 2025 का खुमार छाने वाला है. करीब एक महीने के बाद यानी 9 सितंबर से यूएई में एशिया कब 2025 का आगाज होने जा रहा है. अगले साल टी20 विश्व कप 2026 होना है, इसलिए इस टूर्नामेंट को इस बार टी20 फॉर्मेट में आयोजित कराया जा रहा है. कुल 8 टीमें खिताब के लिए भिडे़गी. टी20 एशिया कप के इतिहास में 5 गेंदबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने अपनी बॉलिंग से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और अपनी टीम के लिए वो मैच विनर रहे. आइए जानते हैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इन 5 महारथियों के बारे में.

T20 एशिया कप में सबसे सफल बॉलर अगर कोई है तो वो भारतीय स्टार भुवनेश्वर कुमार हैं. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 6 मैचों में 13 विकेट निकाले हैं. भुवी के बाद नाम आता है UAE के अमजद जावेद का, जिनके नाम कुल 12 विकेट हैं. अब ये खिलाड़ी संन्यास ले चुका है. तीसरे नंबर पर यूएई के ही मोहम्मद नवीद हैं, जिन्होंने 7 मैचों में 11 विकेट लिए थे, वो भी अब संन्यास ले चुके हैं.

हार्दिक-राशिद के बीच दिखेगी गजब टक्कर

इस लिस्ट में चौथे और 5वें नंबर पर नाम है राशिद खान और हार्दिक पांड्या का. इन दोनों ही स्टार खिलाड़ियों के नाम 11-11 विकेट हैं. भुवी 13 विकेट के साथ नंबर एक पर हैं. अब राशिद और हार्दिक के पास मौका होगा नंबर एक पर कब्जा करने का. जो भी बॉलर पहले तीन विकेट लेगा वो नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा कर लेगा. इस तरह इन दोनों के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने की होड़ मचने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों का चयन टीम में होना लगभग तय माना जा रहा है.

टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट (Most wickets in T20 Asia Cup)

  • भुवनेश्वर कुमार (भारत) 6 मैचों में 13 विकेट, बेस्ट 5/4
  • अमजद जावेद (यूएई) 7 मैचों में 12 विकेट, बेस्ट 3/25
  • मोहम्‍मद नावेद (यूएई) 7 मैचों में 11 विकेट, बेस्ट 3/14
  • राशिद खान (अफगानिस्तान) 8 मैचों में 11 विकेट, बेस्ट 3/22
  • हार्दिक पांड्या (भारत) 8 मैचों में 11 विकेट, बेस्ट 3/8

भारत-पाकिस्तान के बीच कब होगा मैच?

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है. 28 तारीख को फाइनल होगा. 8 टीमें खिताब के लिए दम लगाएंगी. टीम इंडिया जीत की दावेदार है. वो 8 खिताब के साथ टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है. भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज के तहत रोमांचक मैच होने की उम्मीद है.