अनमोल मिश्रा, सतना। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक शख्स ने डबल मर्डर कर एमपी में आत्महत्या कर ली। किन्नर और उसके भाई की हत्या करने के बाद उसने एक सुसाइड नोट लिखा। जिसमें उसने वारदात को अंजाम देने की वजह बताई और फांसी के फंदे में झूल गया। मृतक के पास सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें लिखा था-‘2 लोगों की हत्या करके आया हूं।’
कमरा नंबर 27 में मिली किलर की लाश
पूरा मामला कोलगवा थाना क्षेत्र का है। सतना के सेमरिया चौक स्थित होटल के कमरा नंबर 27 में युवक का शव फांसी पर लटका मिला है। दरवाजा तोड़कर दाखिल हुई पुलिस। मृतक की पहचान आकाश विश्वकर्मा निवासी कानपुर के रूप में की गई है।
किन्नर की ब्लैकमेलिंग से था परेशान
मृतक कानपुर में किन्नर काजल उसके 12 साल के ममेरे भाई देव की हत्या कर फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि वह किन्नर ब्लैकमेलिंग से परेशान था। पुलिस की जांच में पता चला है कि काजल खुद को किन्नर कहलाना पसंद नहीं करती थी।
लड़की बनने के लिए 5 लाख में कराई थी चेहरे की सर्जरी
इसलिए उसने लड़की बनने के लिए मुंबई के अस्पताल में 5 लाख में चेहरे की सर्जरी भी कराई थी। भाई-बहन की हत्या के मामले में काजल की मां गुड्डी ने तीन करीबियों आलोक उर्फ गोलू, आकाश और हेमराज उर्फ अजय पर हत्या का आरोप लगा हनुमंत विहार थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
पीछा छुड़ाने के लिए भाई-बहन की हत्या
पुलिस को जांच में पता चला है कि काजल का पूर्व प्रेमी आलोक है। जबकि इन दिनों आकाश उसके साथ रहता था। वहीं उसकी किन्नर साथी देविका का प्रेमी हेमराज भी इन दिनों काजल से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन आकाश के साथ ही काजल नौबस्ता में एक प्लॉट खरीदने के लिए पांच लाख रुपये बयाना देकर आई थी। वो किसी भी कीमत में आकाश को छोड़ना नहीं चाहती थी। और आकाश ने पीछा छुड़ाने के लिए भाई-बहन की हत्या कर दी।
कानपुर पुलिस से संपर्क में पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुदीप सोनी और FSL की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। सीएसपी देवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले में मौजूद हर एंगल से जांच कर रही है। परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी है। साथ ही कानपुर पुलिस से संपर्क कर मामले की जांच में जुट है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें