\बेतिया। जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (GMCH) से मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाला एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दो लोग एक बुजुर्ग व्यक्ति के शव को सीढ़ियों से घसीटकर ले जाते नजर आ रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि मृतक के शरीर पर कपड़े नहीं थे और इस दौरान अस्पताल में मौजूद अन्य लोग केवल तमाशबीन बने रहे।

सरकारी सेवा से रिटायर्ड थे

मृतक की पहचान 65 वर्षीय कैलाश प्रसाद के रूप में हुई है, जो सरकारी सेवा से रिटायर्ड थे। परिवार के अनुसार, वे शुक्रवार दोपहर से लापता थे। सोमवार को पुलिस ने नौतन रोड स्थित श्रीराम नगर के पास एक गड्ढे से उनका शव बरामद किया। शव पूरी तरह से सड़-गल चुका था, जिससे प्रारंभ में पहचान संभव नहीं हो पाई। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए GMCH भेजा।

अमानवीय व्यवहार पर उठने लगे सवाल

वीडियो में दिख रहा है कि मास्क लगाए दो व्यक्ति शव को पैरों से पकड़कर घसीटते हुए मॉर्चुरी तक ले जा रहे हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि ये दोनों अस्पताल के कर्मचारी थे या पुलिसकर्मी। इस अमानवीय व्यवहार को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

व्यक्तियों की पहचान की जा रही

अस्पताल की अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए वीडियो में दिख रहे दोनों व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। उनकी पहचान होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि शव को ले जाने के लिए स्ट्रेचर उपलब्ध होते हैं, ऐसे में इस तरह का व्यवहार निंदनीय है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनवा टोला की बताई जा रही है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर क्यों मृतक के सम्मान के साथ इस तरह का खिलवाड़ किया गया और अस्पताल प्रशासन तथा मौजूद कर्मचारियों ने इसे रोकने का प्रयास क्यों नहीं किया।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें