रायपुर। राजधानी के पंडरी थाना क्षेत्र में बोरवेल पार्ट्स कारोबारी के साथ दिनदहाड़े हुई 15 लाख रुपये की लूट के मामले में जांच तेज हो गई है. क्राइम ब्रांच और पुलिस की 6 अलग-अलग टीमें शहर भर में सघन जांच कर रही हैं. अब तक 700 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा चुके हैं, जिनमें कुछ संदिग्धों की तस्वीरें कैद हुई हैं. पुलिस ने लूट की धाराओं में अपराध दर्ज करते हुए 3 अज्ञात लुटेरों के खिलाफ FIR की है. पुलिस टीमों ने नाकेबंदी कर कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया है.

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित कारोबारी चिराग जैन, जो सेक्टर-5 देवेंद्र नगर स्थित श्री. इंटरप्राइजेज के संचालक हैं, लुटेरों ने वारदात के दौरान कारोबारी को रास्ता पूछने के बहाने रोका और नकद रकम, सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए थे.
लूट के समय अपने मित्र प्रफुल्ल के साथ थे. दोनों से पुलिस की पूछताछ जारी है. सूत्रों के मुताबिक, प्रार्थी चिराग जैन पूछताछ में अलग-अलग बयान दे रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जांच में मिले सुराग के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें