बिहार से लगा प्राकृतिक खनिज संसाधनों से संपन्न झारखंड राज्य अक्सर सकारात्मक से ज्यादा अपनी नकारात्मक घटनाओं को लेकर पूरे देश में सुर्खियों में रहता है. दरअसल, इन दिनों झारखंड में धमकी देने का ट्रेंड शुरू हो गया है. पहले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी मिली. इसके बाद रांची के सांसद संजय सेठ को जान से मारने की धमकी मिली थी.
अभी यह सब मामला ठंडा भी नहीं हुआ था. इसी बीच झारखंड राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के डायरेक्टर डॉक्टर राजकुमार को फोन पर धमकी मिली है. उनके फोन पर चंदन कुमार नाम के व्यक्ति के द्वारा धमकी देते हुए कहा गया कि बहुत बड़ा डायरेक्टर बन रहे हो, 15 दिनों के अंदर तुम्हें जूते से मार-मार कर इस रांची शहर से बाहर कर दूंगा. रुक जा 15 दिन में तुझे तुम्हारी औकात दिखाता हूं.
रिम्स डायरेक्टर को मिली धमकी
रिम्स डायरेक्टर के द्वारा बताया गया कि ‘जिस चंदन कुमार नामक व्यक्ति के द्वारा उन्हें फोन पर धमकी दी जा रही थी. वह उनसे पूर्व में मिल चुका है. वह रांची में एक निजी अस्पताल का संचालन करता है’. डॉ. राजकुमार ने बताया कि ‘जब उन्हें डायरेक्टर पद से हटाने वाला प्रकरण चल रहा था, तब वह मेरी मदद करने की बात कहकर मिला था. लेकिन जब उसने रिम्स के कई कार्यों में दखल देने की कोशिश की और कुछ गलत तरीके से काम कराने की कोशिश की तब उन्होंने उससे मिलना या फोन उठाना बंद कर दिया था’.
उन्होंने बताया कि ‘चंदन कुमार द्वारा बनाए जा रहे दबाव और ट्रांसफर पोस्टिंग को नियम संगत नहीं बताते हुए ऐसा करने से इनकार करने के बाद चंदन कुमार बौखला गया. वह उन्हें व्हाट्सएप पर कॉल कर अनाब सनाब बोलते हुए धमकी भरे लहजे में कहा कि बहुत सम्मान कर लिया. अब तुम्हें 15 दिनों के अंदर जूते से मार-मार कर रांची शहर से बाहर कर दूंगा. बहुत बड़ा डायरेक्टर बनता है, 15 दिनों के अंदर तुम्हें तुम्हारी औकात दिखा दूंगा’.
एफआईआर दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
रिम्स अस्पताल के डायरेक्टर को व्हाट्सएप कॉल पर चंदन कुमार नामक व्यक्ति के द्वारा धमकी दिए जाने से संबंधित मामले को लेकर रांची के बरियातू थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई. थाना में दर्ज हुई हाई प्रोफाइल शिकायत के बाद प्रशासन की टीम पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है.
रिम्स डायरेक्टर पहले भी रहे हैं चर्चा में
बता दे कि राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के डायरेक्टर डॉ राजकुमार उसे वक्त भी चर्चा में आए थे, जब 18 अप्रैल 2025 को रिम्स के डायरेक्टर पद से डॉक्टर राजकुमार को बर्खास्त किया गया था. इस फैसले के खिलाफ डॉक्टर राजकुमार झारखंड हाईकोर्ट पहुंचे थे और रिम्स शासी परिषद द्वारा, उन्हें बर्खास्त किए जाने के आदेश को निरस्त करने से संबंधित याचिका दायर की गई थी. इसके बाद झारखंड हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए ,रिम्स अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर राजकुमार को उनके पद से हटाने से संबंधित आदेश पर 28 अप्रैल 2025 को सुनवाई करते हुए तत्काल रोक लगा दी थी. इसके बाद पुनः 29 अप्रैल 2025 को रिम्स अस्पताल के डायरेक्टर पद पर डॉ राजकुमार बहाल हुए थे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक