सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। फर्जी वोटर के जरिए मतदान कराने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन कार्यालय जा रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीच में ही रोक दिया. लाल बहादुर शास्त्री चौक में प्रदर्शन के कारण चक्काजाम जैसी स्थिति निर्मित हो गई थी.

यह भी पढ़ें : दो सगी मासूम बहनों को पड़ोसी ने बनाया हवस का शिकार, रक्षाबंधन पर बड़ी बहन से की छेड़छाड़, तो 7 साल की बच्ची ने भी सुनाई आपबीती….

पुलिस के रोके जाने पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. धक्का-मुक्की के बीच पुलिस ने तमाम प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करते हुए उठा-उठाकर बस में भरा. एनएसयूआई कार्यकर्ता लोक सभा और विधान सभा के डिजिटल मतदाता सूची और पोलिंग बूथ में CCTV वीडियो की मांग कर रहे थे.

NSUI के उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव आयोग से डिजिटल मतदाता सूची की मांग कर रहे हैं. देश में हो रहे चुनाव में धांधली को लेकर छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग से 2023 विधानसभा चुनाव के डिजिटल मतदाता सूची की मांग कर कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी कई जगह चुनाव में धांधली हुआ है. फ़र्ज़ी मतदाताओं से फ़र्ज़ी मतदान कराया गया है. इसलिए ही NSUI ने इलेक्ट्रॉनिक डेटा की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग का घेराव किया है.