रायपुर। राजधानी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में आगामी तीन दिनों के सरकारी अवकाश के दौरान 1 दिन के लिए मरीजों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं जारी रहेंगी. अस्पताल प्रबंधन ने तय किया है कि 16 अगस्त (शनिवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक OPD खुली रहेगी. हालांकि तीनों दिन आपातकालीन सेवाएं (Emergency) हमेशा की तरह ही 24 घंटे चालू रहेंगी.

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने बताया कि इस निर्णय से दूर-दराज से आने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी, खासकर बस्तर, बीजापुर और अन्य 400-500 किलोमीटर दूर से आने वाले मरीजों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.

इसके लिए सभी विभागाध्यक्षों, आपातकाल प्रभारी, नर्सिंग अधीक्षक और अधिष्ठाता को निर्देशित करते हुए पत्र जारी किया गया है. सभी विशेषज्ञ डॉक्टर और अस्पताल का स्टाफ पूर्व की भांति ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे और सेवाएं सुचारू रूप से संचालित होंगी.

देखें आदेश की कॉपी: