लखनऊ। ईओडब्ल्यू को 50 करोड़ से अधिक के गबन मामले में बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने गबन के आरोपी रवी देवल और मनीश देवल को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ जनपद लखीमपुर खीरी के पलिया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

रकम लेकर हो गए थे फरार

बताया जा रहा है कि जनपद लखीमपुर खीरी में इन्फोकेयर इन्फ्रन्टल/इन्फोकेयर एग्रो इण्डिया लि0/आई0सी0सी0एफ0/इन्फोकेयर एग्रीकल्चर मल्टी स्टेट को-आपरेटिव सोसाइटी लि0 की शाखा खोलकर विभिन्न योजनाओ के नाम पर लूटा गया था। अलग-अलग रुप से सावधि जमा (एफडी) व आवृत्ति जमा (आरडी) के माध्यम से कम्पनी के निदेशकगण ने कराई 50 करोड़ से अधिक की धनराशि जमा।बाद में आरोपी रकम लेकर फरार हो गए थे।

READ MORE: ‘सपा सिर्फ मुस्लिमों की पार्टी…’, SP से निष्कासन के बाद पप्पू सिंह फूटा गुस्सा, कहा- मैं हिंदू हूं और…

लखीमपुर खीरी जिल के पलिया थाने में रवी देवल और मनीश देव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। छानबीन के बाद शासन के आदेश पर 5.07.2021 को ईओडब्लू को विवेचना सौंपी गई थी। जिसके बाद से आरोपी फरार चला रहे थे। दोनों आरोपियों को ईओडब्ल्यू ने आज थाना क्षेत्र चकेरी कानपुर नगर से गिरफ्तार किया है।