Rajasthan News: बारां. बारां जिले के केलवाड़ा थाना क्षेत्र के महोदरा गांव में रक्षाबंधन के मौके पर एक दर्दनाक हादसे ने खुशी को मातम में बदल दिया। मायके में राखी बांधने आई पिंकी (30) और उसके दो बच्चों बेटी नेहा और बेटे प्रिंस की जहरीले सांप के डसने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, पिंकी रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी बांधने मायके आई थी और भाई के कहने पर रात रुक गई।

सोमवार रात पिंकी अपने दोनों बच्चों के साथ एक ही बिस्तर पर सो रही थी। देर रात एक जहरीले सांप ने बारी-बारी से मां-बेटी और बेटे को डस लिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार सुबह जब परिजनों ने उन्हें जगाने की कोशिश की तो तीनों अचेत पाए गए। पास ही सांप भी अचेत अवस्था में पड़ा था, जिसे परिजनों ने मार दिया। परिजनों ने तुरंत तीनों को केलवाड़ा सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही केलवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस हादसे ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- पंजाब सरकार ने किया कलेक्टर रेट बढ़ाने के प्रस्ताव को स्थगित, जानें क्या है मामला
- ‘भारतीय नागरिक बनने से पहले सोनिया गांधी का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा गया था’, एसआईआर पर विपक्ष के जारी हंगामे के बीच बीजेपी का ‘नहले पर दहला’ वाला वार
- एक नए विवाद में घिर गई निर्मला देवी, निर्वाचन आयोग ने दिया नोटिस, तेजस्वी के खुलासे के बाद एक्शन में EC
- पंजाब में 15 अगस्त तक बारिश का “येलो अलर्ट”, तापमान में भी गिरावट
- CJI गवई देखेंगे आवारा कुत्तों का मामला, सुप्रीम कोर्ट की 2 बेंच के फैसलों पर करेंगे विचार