Rajasthan News: बारां. बारां जिले के केलवाड़ा थाना क्षेत्र के महोदरा गांव में रक्षाबंधन के मौके पर एक दर्दनाक हादसे ने खुशी को मातम में बदल दिया। मायके में राखी बांधने आई पिंकी (30) और उसके दो बच्चों बेटी नेहा और बेटे प्रिंस की जहरीले सांप के डसने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, पिंकी रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी बांधने मायके आई थी और भाई के कहने पर रात रुक गई।

सोमवार रात पिंकी अपने दोनों बच्चों के साथ एक ही बिस्तर पर सो रही थी। देर रात एक जहरीले सांप ने बारी-बारी से मां-बेटी और बेटे को डस लिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार सुबह जब परिजनों ने उन्हें जगाने की कोशिश की तो तीनों अचेत पाए गए। पास ही सांप भी अचेत अवस्था में पड़ा था, जिसे परिजनों ने मार दिया। परिजनों ने तुरंत तीनों को केलवाड़ा सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही केलवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस हादसे ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- कफ सिरप कांड के बाद प्रशासन अलर्ट: ग्वालियर में मैदान में उतरा ड्रग डिपार्टमेंट, सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे
- जंगल में मिला लापता महिला का क्षत-विक्षत शव, जंगली जानवरों ने बनाया निवाला, गांव में फैली सनसनी
- उधारी से बचाने कारोबारी ने रची झूठी उठाईगिरी की कहानी, दोस्त के साथ मिलकर लाखों नगदी पार कर किया ड्रामा, पुलिस ने किया पर्दाफाश
- कानपुर में जोरदार धमाका, दो स्कूटी के उड़े परखच्चे, 8 घायल, आसपास की दुकानों में आई दरार
- RJD में कई सिटिंग विधायकों का कटेगा टिकट! 2025 का चुनावी रण जीतने के लिए तेजस्वी यादव ने तैयार किया है ये खास प्लान