CG News:  रायपुर. पीएम सूर्यघर योजना (PM Surya Ghar Yojana) के तहत घरों में सोलर रूफटॉप लगाने के लिए ऋण प्रक्रिया में देरी हो रही है. इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय से आई डॉक्टर आईएएस पूजा जैन ने नाराजगी जताई है. उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों को ऋण प्रक्रिया को सरल बनाने तथा न्यूनतम आवश्यक दस्तावेज के साथ ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

 डंगनिया स्थित विद्युत सेवाभवन में प्रधानमंत्री कार्यालय से आई पूजा जैन (आईएएस) द्वारा विभागीय आधिकारियों, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों तथा वेन्डरों की बैठक लेकर छत्तीसगढ़ में पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा की. ऋण स्वीकृति पश्चात प्रकरण निरस्त किए जाने तथा ऋण प्रदाय में हो रहे विलंब पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने ने बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं को योजना अंतर्गत ऋण की अवधि तथा उपभोक्ताओं द्वारा देय ईएमआई के संबंध में उपभोक्ताओं से चर्चा कर उन्हें पूरी जानकारी दें ताकि उपभोक्ताओं के ऋण संबंधी आवेदन जानकारी के अभाव में निरस्त न हो. उन्होंने विभिन्न बैंकों द्वारा सोलर रूफटॉफ प्लांट लगाने हेतु अपनाई जा रही ऋण प्रक्रिया में एकरूपता लाने तथा न्यूनतम आवश्यक डॉक्यूमेन्टेशन के साथ ऋण उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया. बैठक में वेन्डरों द्वारा योजना में आ रही कठिनाइयों से अवगत कराया.

 अधिकारी द्वारा इन कठिनाइयों को दूर करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए तथा यह भी सलाह दी कि सोलर रूफटॉफ प्लांट की स्थापना के कार्य में आ रही समस्याओं का सीएसपीडीसीएल, बैंकर्स तथा वेन्डर्स तुरंत समाधान करे ताकि निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जा सके. बैठक में वितरण कंपनी के एमडी भीम सिंह कंवर, डायरेक्टर आर.ए. पाठक, कार्यपालक निदेशक एस. के. गजपाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.