Rajasthan News: जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में मंगलवार को आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस-2025 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 1947 के बंटवारे को दुनिया की सबसे बड़ी मानवीय त्रासदी बताया. उन्होंने कहा कि सत्ता का लालच, तुष्टिकरण और स्वार्थ की राजनीति ने देश को बांट दिया, जिसमें लाखों लोगों की जान गई और करोड़ों बेघर हो गए.

सीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की गलत नीतियों और सत्ता मोह के कारण भारत भूमि का दर्दनाक विभाजन हुआ. पाकिस्तान से विस्थापित हिंदुओं को नागरिकता देने में कांग्रेस सरकारें असफल रहीं और उनकी संपत्ति के मुआवजे से भी इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, जिसने देश तोड़ा, वो कभी देश को जोड़ नहीं सकता.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के जरिए पीड़ितों को न्याय दिलाने का ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. यह दिवस राष्ट्र की एकता और अखंडता के संकल्प को और मजबूत करने की प्रेरणा देता है.
कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक अशोक परनामी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विभाजन मजबूरी नहीं, बल्कि मंजूरी और सत्ता के लोभ का नतीजा था. अगर सत्ता सरदार वल्लभभाई पटेल को मिली होती तो देश का बंटवारा रोका जा सकता था. उन्होंने पाकिस्तान से आए हिंदुओं को शरणार्थी नहीं, पुरुषार्थी बताया और कहा कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का फैसला पीएम मोदी का ऐतिहासिक कदम है, ताकि आने वाली पीढ़ियां इस त्रासदी को याद रखें और उससे सबक लें.
पढ़ें ये खबरें
- कफ सिरप कांड के बाद प्रशासन अलर्ट: ग्वालियर में मैदान में उतरा ड्रग डिपार्टमेंट, सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे
- जंगल में मिला लापता महिला का क्षत-विक्षत शव, जंगली जानवरों ने बनाया निवाला, गांव में फैली सनसनी
- उधारी से बचाने कारोबारी ने रची झूठी उठाईगिरी की कहानी, दोस्त के साथ मिलकर लाखों नगदी पार कर किया ड्रामा, पुलिस ने किया पर्दाफाश
- कानपुर में जोरदार धमाका, दो स्कूटी के उड़े परखच्चे, 8 घायल, आसपास की दुकानों में आई दरार
- RJD में कई सिटिंग विधायकों का कटेगा टिकट! 2025 का चुनावी रण जीतने के लिए तेजस्वी यादव ने तैयार किया है ये खास प्लान