CG Morning News : रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के दौरे पर रहेंगे. विकास योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. नवनिर्मित जिला भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. देवारीभाठ में डीपीआरसी भवन का लोकार्पण करेंगे. जिला अस्पताल और कलेक्ट्रेट भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे. रायपुर लौट कर तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे.


राजधानी में भाजपा की तिरंगा यात्रा आज
राजधानी में भाजपा की तिरंगा यात्रा आज. शाम 4 बजे शहीद स्मारक भवन से रवाना यात्रा होगी. सीएम विष्णुदेव साय तिरंगा यात्रा की अगुवाई करेंगे. तेलीबांधा मरीन ड्राइव में यात्रा खत्म होगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के साथ विधायक, सांसद होंगे कार्यक्रम में शामिल. पूर्व सैनिक सामाजिक, स्वयंसेवी संगठन भी यात्रा में शामिल होंगे. 1500 मीटर का विशाल तिरंगा यात्रा का आकर्षण बनेगा. यात्रा के तेलीबांधा पहुंचने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.
युंका की आज मशाल रैली
वोट चोरी मामले में छग युवा कांग्रेस आज ‘लोकतंत्र बचाओ, वोट चोरी रोको’ मशाल रैली निकालेगी. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब रैली में शामिल होंगे. यह रैली रात 8 बजे राजीव गांधी चौक से निर्वाचन आयोग तक निकाली जाएगी. बड़ी संख्या युवा कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल होंगे.
स्वतंत्रता दिवस परेड की आज फाइनल ड्रेस रिहर्सल
पूरे प्रदेश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आज बुधवार सुबह फाइनल ड्रेस रिहर्सल होगी. परेड में ओडिशा पुलिस समेत 16 टुकड़ियों की शानदार प्रस्तुति और अश्वरोही दल का हार्स शो समारोह को और भव्य बनाएगा. राज्य स्तरीय मुख्य समारोह रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में होगा, जहां सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी लेंगे. इसके बाद वे प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे
सीआईएसएफ, मुख्य समारोह में बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (महिला व पुरुष), नगर सेना, एनसीसी कैडेट्स और ओडिशा पुलिस सहित कुल 16 टुकड़ियां भाग लेंगी. परेड का नेतृत्व आईपीएस अधिकारी और आजाद चौक सीएसपी ईशु अग्रवाल करेंगे. तीसरी वाहिनी अमलेश्वर का अश्वरोही दल हार्स शो प्रस्तुत करेगा, जबकि महिला बैग पाइपर बैंड भी पहली बार अपनी प्रस्तुति देगा.
महिलाओं के लिए खुशखबरी
महतारी वंदन योजना से वंचित महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. 15 अगस्त से फिर से फार्म भरे जाएंगे. बस्तर से आवेदन की शुरुआत होगी. इसका लाभ बस्तर संभाग में नियद नेल्ला नार योजना से जुड़े गांव की छुटी हुई महिलाओं को होगा. सीएम साय के द्वारा विभागीय समीक्षा बैठक में निर्देश दिए गए थे. 15 अगस्त से 31 अगस्त तक फॉर्म भरे जा सकेंगे.
गहोई यूथ ग्रुप ने यातायात पुलिस की मुहिम में दिया सहयोग
रायपुर में गहोई यूथ ग्रुप ने यातायात पुलिस की उस सराहनीय मुहिम में सहयोग किया, जिसका उद्देश्य सड़कों पर बैठी गायों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना है. यातायात पुलिस ने गहोई यूथ की समाजसेवा को देखते हुए उनसे सहयोग मांगा, जिसके बाद ग्रुप के सदस्यों ने अपने निजी फंड से गायों को रेडियम बेल्ट लगाने के लिए बेल्ट पुलिस को सौंपे. इस पहल से कई जानवरों और इंसानों की जान बचाई जा सकती है. कार्यक्रम में एएसपी प्रशांत शुक्ला, डीएसपी गुरमीत सिंह, डीएसपी सतीश ठाकुर समेत यातायात पुलिसकर्मी मौजूद रहे, जबकि गहोई यूथ के संयोजक संतोष गुप्ता और सदस्यों साकेत गुप्ता, ऋषि गुप्ता, विनय गुप्ता, गौरव बरसैया, आलोक गुप्ता, मुकेश गुप्ता, गौरव गुप्ता और सौरव मिश्रा ने मुहिम को सफल बनाया.
शहर में आज के कार्यक्रम

जनरेटिव एआई पर वर्कशॉप
प्रशिक्षक व अंतरराष्ट्रीय वक्ता श्रेय बजाज के मार्गदर्शन में जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर वर्कशॉप, होटल शैमरॉक ग्रीन्स में दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक.
हर घर तिरंगा पर विशेष वार्ता
हर घर तिरंगा अभियान पर वरिष्ठ मंच संचालक व कवि लक्ष्मीनारायण लाहोटी, समाजसेवी रविंद्र सिंह, हर्षिका ध्रुव और ममता सोनी से विशेष वार्ता का प्रसारण आकाशवाणी रायपुर के युववाणी कार्यक्रम में शाम 5.10 से 6 बजे तक. प्रस्तुति-सुमिता राय बर्मन.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें