CG Crime News : वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर. न्यायधानी बिलासपुर के कश्यप कालोनी में पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट हो गई. आरोप है कि स्कूटी सवार युवक ने पहले आरक्षक की कार को टक्कर मारी, फिर साथियों को बुलाकर उनकी पिटाई कर दी. पुलिस आरक्षक के सिर पर चोट आई है. घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है. पुलिस तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है.


जानकारी के मुताबिक कश्यप कालोनी निवासी दिलीप सिंह एसपी कार्यालय में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं. बीते मंगलवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे वे अपनी कार में परिवार के सदस्यों का इंतजार कर रहे थे, तभी मोहल्ले का एक युवक स्कूटी से आया और कार में टक्कर मार दी.

टक्कर मारकर दोस्तों को बुलाया, आरक्षक पर किया हमला
आरक्षक ने उसे ठीक से गाड़ी चलाने के लिए कहा, तो युवक गाली-गलौज करने लगा. इसके बाद उसने मोहल्ले के दो दोस्तों को बुलाया और तीनों ने मिलकर आरक्षक पर हमला कर दिया. मारपीट से आरक्षक का सिर फट गया. हमले के बाद युवक भाग निकले. मामले में पुलिस में कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को हिरासत में लिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें