कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक नशा मुक्ति केंद्र में 33 साल के युवक की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वहीं परिजनों ने प्रबंधन पर मारपीट करने के चलते हत्या का आरोप लगाया है। मामला महाराजपुरा थाना क्षेत्र का है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।

EXCLUSIVE: नगर निगम में भटक रहा मरा हुआ इंसान! अधिकारियों से पूछ रहा- मुझे क्यों मारा? जिंदा करने की लगाई गुहार

पीएनबी बैंक में फील्ड ऑफिसर को किया गया था भर्ती

दरअसल, शहर की शनिचरा रोड पर मिनी गोल्डन संस्कार नशा मुक्ति केंद्र संचालित होता है। यहां शहर के त्यागी नगर का रहने वाला पीएनबी बैंक में फील्ड ऑफिसर कमल पचौरी(शर्मा) को बीती 25 जुलाई को भर्ती किया था। जहां से 33 साल का पंकज 2 दिन पहले अपने अन्य साथियों के साथ भाग गया था। जब वह अपने घर आया तो उस वक्त पूरी तरह से स्वस्थ था। लेकिन परिजनों ने पंकज के जीवन को देखते हुए नशा मुक्ति केंद्र को सूचना देकर उसे फिर से भर्ती करा दिया।

‘SP आधा महिला है और आधा पुरुष’, कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, भरे मंच से IPS को कहा अर्धनारीश्वर, बोले- जिसकी इज्जत लूटनी हो लूट लो… देखें Video

भर्ती करने के कुछ घंटे बाद मौत

लेकिन अचानक कुछ ही घंटे के अंदर नशा मुक्ति केंद्र ने पंकज को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत पाया। आज सुबह नशा मुक्ति केंद्र की ओर से मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। 

MP के 23 राजनीतिक दलों पर गिर सकती है गाज, रद्द हो सकती है मान्यता, चुनाव आयोग ने जारी किए निर्देश

परिजनों ने मारपीट कर हत्या के लगाए आरोप

मृतक के मामा केडी शर्मा के मुताबिक जब उन्होंने पंकज के मृत शरीर को देखा तो उस पर जगह-जगह गंभीर चोट के निशान थे। जबकि 24 घंटे पहले पंकज पूरी तरह से स्वस्थ था और उसके शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं थे। ऐसे में पंकज के परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र संचालक विशाल कांकर, हर्ष शिंदे पर मारपीट करने के चलते हत्या का आरोप लगाया है।  उन्होंने पुलिस से मांग की है कि ऐसे नशा मुक्ति केंद्र संचालक पर FIR करते हुए इस केंद्र को बंद भी कराया जाए।

पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की कही बात

परिजनों के आरोप पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव का कहना है कि पंकज के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर नशा मुक्ति केंद्र प्रबंधन और परिजनों के बयान दर्ज किये जायेंगे। जिसके आधार पर आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H