जालंधर। जालंधर में फिर से गोली चलने का ताजा मामला सामने आया है। जालंधर के नागरा फाटक के पास गुरु नानक नगर से सामने एक धार्मिक स्थल पर सालाना मेले के दौरान 5 अज्ञात व्यक्ति आए और उन्होंने आते ही हथियार लहराने शुरू कर दिए साथ ही गोलियां भी चलाई गई। इस दौरान एक युवक की मौत हुई है। जब एक युवक ने हथियार लहराने से उन्हें रोका तो उक्त व्यक्तियों ने गाली गालौच करना शुरू कर दिया यह मामला आगे बड़ा रूप ले लिया।बताया जा रहा है कि उक्त हमलावार 2 गाड़ियों में सवार होकर आए थे।
जिसके बाद लोगों ने मामला शांत करवाकर उन्हें वहां से भेज दिया गया। लेकिन कुछ समय के बाद दोबारा उक्त व्यक्ति आए और उन्होंने दातर से युवक और उसके साथी गुरप्रीत पर हमला कर दिया। इस घटना में गुरप्रीत उर्फ गोपी की मौत हो गई। वहीं हमलावारों कि तरफ से गोलियां भी चलाई गई।
इस घटना में 3 लोग घायल हुए है, जिसमें 2 महिलाएं शामिल है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
- आचार संहिता लगते ही विधायकों ने क्षेत्र में लगाने लगे चौपाल, क्या होगा इस बार किसका हाल, जनता पूछ रही सवाल?
- CJI गवई पर जूता फेंकने वाले से दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में की 3 घंटे पूछताछ, कहा- कोई मलाल नहीं
- स्नान, दान और पूजा की आश्विन पूर्णिमा: सीएम डॉ मोहन ने दी शुभकामनाएं, ट्वीट पर लिखा- ॐ हं हनुमते नमः
- जिंदगी की कीमत 100 रुपए! दादा ने 8 साल के पोते को सुलाई मौत की नींद, दरिंदगी की वारदात जानकर रह जाएंगे हैरान
- अगर आप भी रख रहीं हैं डायबिटीज में Karwa Chauth 2025 का व्रत, तो इन बातों का रखें ध्यान