पंजाब से बड़ी खबर सामने आई है, जहां आप विधायक की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। जानकारी के अनुसार लुधियाना जिले में साउथ हलके से आप विधायक राजिंद्रपाल कौर छिन्ना की गाड़ी खनौरी बार्डर के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान गाड़ी में आप विधायक, बेटा, पति, सिक्योरिटी गार्ड और ड्राइवर मौजूद थे। दुर्घटना में गाड़ी बुरी तरह से छतीग्रस्त हो गई है। विधायक और परिवार के लोगो को चोट आई है, जिसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल लोगों को हरियाणा के कैथल में स्थित अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें निजी अस्पताल में ले जाया गया। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में चेहरे पर चोटे आई है और टांके भी लगे है। यह हादसा देर रात हुआ
किसी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए गई थीं
इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन हादसे में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि राजिंद्रपाल कौर छिन्ना अमेरिका में किसी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए गई थीं। जिसके बाद वह वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लौटी थी। रास्ते में उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया।
- सन्डे मार्केट पर फिर चला बुलडोजर, दुकान के सामने दुकान लगवाने वाले दुकानदारों को सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी…
- CG Accident News : शराब पार्टी से लौट रहे युवकों की कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी, 3 की मौत
- बीएमसी चुनाव में बिहारियों का बजा डंका; बिहार मूल के छह लोगों ने दर्ज की जबरदस्त जीत, उद्धव और राज ठाकरे का ‘मराठी मानुष’ एजेंडा फेल
- केसर धामी हत्याकांड में बड़ा एक्शन: पुलिस एनकाउंटर में दोनों आरोपी गिरफ्तार
- फर्जी NCERT किताबों की सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार


