Shubman Gill named ICC Player of the Month: एशिया कप 2025 टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर 2025 तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित होने वाला है, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने अपने दबदबे की कहानी लिख दी है। दरअसल, ICC ने गिल को जुलाई का प्लेयर ऑफ द मंथ घोषित किया। इस अवॉर्ड को की रेस में उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर को पीछे छोड़ दिया। शुभमन ने इंग्लैंड में खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में जून से अगस्त के बीच 4 शतक लगाए थे।

जुलाई में शुभमन का शानदार प्रदर्शन

25 वर्षीय शुभमन ने जुलाई में 3 टेस्ट मैचों में 567 रन बनाए, जिसमें एक डबल सेंचुरी और 2 सेंचुरी शामिल थीं। इस प्रदर्शन के चलते उन्हें चौथी बार ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला। हालांकि, सीरीज का एक शतक उन्होंने अगस्त में लगाया था, इसलिए वह जुलाई के आंकड़ों में शामिल नहीं हुआ।

शुभमन ने अवॉर्ड मिलने के बाद कहा, ‘प्लेयर ऑफ द मंथ बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। इस बार इस अवॉर्ड की अहमियत बहुत ज्यादा है, क्योंकि यह टेस्ट कप्तानी में मेरी पहली सीरीज की परफॉर्मेंस से मिला।

बर्मिंघम में डबल सेंचुरी लगाना मुझे हमेशा याद रहेगा। यह मेरे इंग्लैंड दौरे की बड़ी हाईलाइट रही। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज मेरे लिए कप्तान के रूप में सीखने का बड़ा मौका रहा। सीरीज में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया।

गिल बने 4 बार अवॉर्ड जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी

ICC ने 2021 में प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड की शुरुआत की थी। शुभमन गिल ने अब चौथी बार यह अवॉर्ड जीता और पुरुष खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा बार यह अवॉर्ड जीतने वाले बन गए। गिल ने इसी साल फरवरी में भी यह अवॉर्ड जीता था। 2023 में उन्हें दो बार यह अवॉर्ड मिला था।

सीरीज में रिकॉर्ड प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन ने 5 टेस्ट में 754 रन बनाए, जो किसी भारतीय कप्तान द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में शुरुआती दो पारियों में वे केवल 16 और 6 रन ही बना पाए थे, लेकिन बाकी चार पारियों में उन्होंने लगातार 3 शतक जड़े।

शुभमन गिल ने बाबर आजम को पीछे छोड़ा

शुभमन गिल ने जुलाई 2025 के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीतने के साथ ही पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। पहले मेंस क्रिकेट में सबसे ज्यादा तीन बार यह अवॉर्ड बाबर आजम के नाम था, लेकिन शुभमन गिल ने चौथी बार यह खिताब जीतकर उन्हें पीछे छोड़ दिया।

एशिया कप में हो सकती है भिड़ंत

भारतीय टीम का एशिया कप 2025 के लिए ऐलान 19 या 20 अगस्त को होने की उम्मीद है। संभावित खिलाड़ियों की सूची में शुभमन गिल का नाम भी शामिल है। अगर गिल टीम में होते हैं, तो एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले में उनकी सीधे भिड़ंत बाबर आजम से देखने को मिल सकती है। इस मुकाबले में जीत के लिए दोनों बल्लेबाजों का अपनी-अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना बेहद जरूरी होगा।

सोफिया डंकली का भी शानदार प्रदर्शन

विमेंस कैटेगरी में इंग्लैंड की बैटर सोफिया डंकली को प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला। उन्होंने अपनी टीम की सोफी एकलस्टन और आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस को पीछे छोड़ा। जुलाई में उन्होंने भारत के खिलाफ 4 टी-20 और 3 वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। टी-20 में उन्होंने 134.57 के स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए, जबकि वनडे में उन्होंने 63 की औसत से 126 रन जोड़े।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H