इदरीश मोहम्मद, पन्ना। अगर आप भी सोशल मीडिया पर अपनी निजी तस्वीरें अपलोड करते है या किसी से वीडियो कॉल पर बात करते है तो सावधान रहें। दरअसल, एक युवती का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया गया। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के पन्ना जिले का है।

पन्ना के एसपी साई कृष्ण एस थौटा ने बताया कि सतना निवासी आरोपी ने वीडियो कॉल के दौरान पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था। इसके बाद आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर देवेंद्रनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें: पार्वती नदी में बह गए मां-बेटे: बच्चे को बचाने के लिए मां ने लगाई छलांग, दोनों की तलाश जारी…

इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने तकनीकी विश्लेषण और खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की और आखिरकार उसे रैगांव थाना सिमरिया से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें: क्लास के मॉनिटर में अचानक चलने लगी पॉर्न फिल्म, कुर्सी पर बैठकर देखते रहे स्टूडेंट, प्रिंसिपल बोले- ये बच्चों की हरकत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H