रामकुमार यादव, अंबिकापुर. विश्व अंगदान दिवस के अवसर पर आज अंबिकापुर की रहने वाली अमनजीत कौर सिद्धू ने अंगदान का संकल्प पत्र भरा. अमनदीप ने कहा कि वह पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और आदि बाबा से प्रेरित होकर अंगदान का फैसला लिया है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने अंगदान करने का संकल्प लिया है. उन्होंने केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करवाकर मौत के बाद अपनी दोनों आंखें, किडनी, लिवर और बाकी अंग दान करने का संकल्प लिया है.
अमनजीत ने कहा, आज 13 अगस्त को हम सब विश्व अंगदान दिवस मना रहे हैं और यह दिन हमें एक ऐसे दान की याद दिलाता है, जो किसी भी अन्य दान से बड़ा है, यह है जीवन का दान. हमारी मृत्यु के बाद जब शरीर मिट्टी में मिल जाता है, तब भी हमारे अंग किसी और के शरीर में धड़ककर उसे एक नई जिंदगी दे सकते हैं.


एक व्यक्ति के अंगों से कई लोगों को जीवन मिल सकता है. उदाहरण के लिए, एक मृत व्यक्ति का फेफड़ा, गुर्दे, यकृत, अग्नाशय और आँखें (कॉर्निया) दान की जा सकती हैं. इसका मतलब है कि एक व्यक्ति के अंग कई लोगों को नया जीवन दे सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें