Rajasthan News: जोधपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अगस्त को बेंगलूरु से तीन नई वन्दे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिसके साथ देश में इन ट्रेनों की संख्या 150 हो गई। 2019 में शुरू हुई वन्दे भारत ट्रेनों का नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन उत्तर पश्चिम रेलवे, जो राजस्थान के 90% हिस्से को कवर करता है, में केवल चार वन्दे भारत ट्रेनें चल रही हैं। जोधपुर से तो महज एक ट्रेन का संचालन हो रहा है।

दीनदयाल बंग की आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार का फोकस दक्षिण भारत पर अधिक रहा है। दक्षिण रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे और दक्षिण पश्चिम रेलवे में कुल 48 वन्दे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जबकि उत्तर रेलवे में 28 ट्रेनें हैं। इस तरह देश की 150 वन्दे भारत ट्रेनों में से 76 चार जोनों में संचालित हो रही हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे में जोधपुर-साबरमती, अजमेर-चंडीगढ़, उदयपुर-जयपुर और उदयपुर-आगरा रूट पर चार जोड़ी ट्रेनें चल रही हैं।
जोधपुर-जयपुर रूट को इंतजार
जोधपुर-जयपुर जैसे महत्वपूर्ण रूट पर अभी तक एक भी वन्दे भारत ट्रेन शुरू नहीं हुई है, जबकि इसकी मांग लंबे समय से है। बीकानेर मंडल को भी अब तक कोई वन्दे भारत ट्रेन नहीं मिली।
जोनों में वन्दे भारत ट्रेनों की स्थिति
दक्षिण रेलवे में 20, दक्षिण पूर्व रेलवे में 16, दक्षिण पश्चिम रेलवे में 12, मध्य और पश्चिम रेलवे में 10-10, उत्तर पश्चिम और दक्षिण मध्य रेलवे में 8-8, पूर्वोत्तर, पूर्वी तटीय, पूर्व मध्य और पूर्वी रेलवे में 6-6, जबकि पश्चिम मध्य, पूर्वोत्तर सीमांत और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 4-4 और उत्तर मध्य रेलवे में 2 ट्रेनें चल रही हैं।
पढ़ें ये खबरें
- वेतन बढ़ोतरी और सुविधाओं की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे कोटवार, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- देवरी पिकनिक स्पॉट हादसा: 4 दिन बाद कई किलोमीटर दूर मिला नदी में बही युवती का शव, दो युवकों की लाश पहले की गई थी बरामद, 2 का ग्रामीणों ने किया था रेस्क्यू
- CG News : झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 13 साल की बच्ची की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप, परिवार में पसरा मातम
- छिंदवाड़ा में मासूम बच्चों की मौत का मामला: कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली सन फार्मा कंपनी की सप्लाई दवाओं की जांच, सैंपल्स किए जब्त
- राबड़ी आवास के बाहर RJD कार्यकर्ताओं का हंगामा, मसौढ़ी विधायक रेखा पासवान को टिकट नहीं देने की मांग