शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ स्थित सिंगारदीप एकलव्य आवासीय विद्यालय में गंभीर अनियमितताओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में चौरई विधायक सुजीत चौधरी के निरीक्षण के दौरान चौंकाने वाली स्थिति सामने आई। किचन में बच्चों का खाना बनाने वाले स्थान पर आवारा कुत्ते घूम रहे थे। निरीक्षण में खराब और सड़ी हुई खाद्य सामग्री जैसे एक्सपायरी डेट की हल्दी, खराब मूंगफली दाने, सड़े आलू, सड़े टमाटर और दाल का चूरा बच्चों को परोसने के लिए रखा मिला।
READ MORE: भोपाल में ‘थूक कांड’ के बाद हिंदू उत्सव समिति का अनोखा अभियान, लोगों को हिंदू दुकानदारों से सामान खरीदने की दिलाई शपथ
इतना ही नहीं, खाने में नकली तेल के उपयोग का भी खुलासा हुआ। पहले भी इस विद्यालय में खाने में कॉकरोच, इल्ली और कीड़े मिलने की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। उस समय ट्राइबल विभाग ने खाना बनाने वाली कंपनी शिव एंटरप्राइजेज को नोटिस जारी किया था, लेकिन इसके बाद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई और मामला ठंडे बस्ते में चला गया। विधायक सुजीत चौधरी ने निरीक्षण के दौरान इन सभी अनियमितताओं को अपनी टीप में दर्ज किया है।
READ MORE: विंध्य के सबसे बड़े अस्पताल की फॉल सीलिंग गिरी: बाल-बाल बचे मरीज और उनके परिजन, स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में पहले भी हो चुकी है घटना
इस संबंध में सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वे शहर से बाहर होने के कारण उपलब्ध नहीं थे। यह स्थिति विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य और भविष्य के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें