हेमंत शर्मा, इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार को इंदौर पहुंचे और तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मालवा की गौरवशाली परंपराओं, मा अहिल्याबाई होल्कर की जयंती और स्वतंत्रता दिवस के महत्व का जिक्र किया। सीएम ने कहा कि इंदौर के लोग काम ‘ठोक कर, डूब कर और आनंद के साथ’ करते हैं, यही शहर की पहचान है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि देश के दुश्मनों को करारा जवाब देने में भारत ने तीन बार पराक्रम दिखाया है। उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश हमेशा देश के साथ खड़ा रहेगा, चाहे कोई भी चुनौती क्यों न हो।” विकास पर बोलते हुए सीएम ने बताया कि सरकार रोजगार आधारित उद्योगों और निवेश को बढ़ावा देने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को आदर्श राज्य बनाने के लक्ष्य के साथ सरकार आगे बढ़ रही है।

राहुल गांधी लोकतंत्र के लिए खतरा – सीएम मोहन यादव

सीएम ने कहा कि भाजपा ने 50 साल तक विपक्ष की भूमिका निभाई, जबकि कांग्रेस को विपक्ष में आए सिर्फ 10 साल हुए हैं और वे पहले ही “कपड़े फाड़ने” लगे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि राहुल गांधी को ‘चौकीदार’ बयान पर माफी मांगनी पड़ी थी, लेकिन उनमें अभी भी सुधार नहीं आया और वे लगातार अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, जिसका खामियाजा उन्हें फिर भुगतना पड़ेगा।

READ MORE: 14 अगस्त को मंडला दौरे पर रहेंगे CM डॉ मोहन: बलराम जयंती पर किसानों को देंगे बड़ा तोहफा, कैबिनेट मंत्री उईके और कलेक्टर ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा  

मोहन यादव ने इंदौर के लोगों के निराले अंदाज की तारीफ करते हुए बताया कि ‘हर घर तिरंगा’ यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली जा रही है और राज्य सरकार लगातार रोजगार के नए अवसर तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” से एक नहीं, बल्कि तीन बार दुश्मनों को जवाब दिया गया है, वहीं “ऑपरेशन तिरंगा” ने देशभक्ति का जोश भर दिया है।

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए सीएम ने आरोप लगाया कि वह सुप्रीम कोर्ट और अब चुनाव आयोग का भी अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को किसी से खतरा नहीं है, बल्कि लोकतंत्र को राहुल गांधी से खतरा है।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H