प्रतीक चौहान. रायपुर. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन में सैनेटरी नैपकिन का मशीन लगाया है. इस मशीन से महिलाएं मात्र ₹5 में पैड ले सकती है. 2nd क्लास वेटिंग हॉल में पास लगाएं गए इस मशीन का उद्घाटन आज अध्यक्षा सेक्रो शिखा सिंह द्वारा की गया, उनके साथ सेक्रो की अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थें.

इस दौरान उन्होंने रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) में कार्यरत सफाई कर्मचारी, टीटीई और यात्रियों को इसके लिए जागरूक किया. इस्तमाल पैड को डिस्पोज करने के लिए भी अलग से पैक डस्टबीन भी रखा गया है.
इस दौरान लल्लूराम डॉट कॉम से सेक्रो अध्यक्षा शिखा सिंह ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि ये पैड मशीन महिलाओं के लिए काफी उपयोगी साबित होगा.
इस मशीन से पैड कैसे निकलेगा इसको लेकर भी उन्होंने सफाई कर्मचारियों को जागरूक किया. इसके बाद वे 1ए प्लेटफार्म में पहुंची. जहां उन्होंने रायपुर-दुर्ग पैसेंजर ट्रेन में महिला यात्रियों से उनकी समस्याएं सुनी. इसके बाद वहां मौजूद महिला टीटीई और महिला आरपीएफ स्टॉफ से भी उन्हें रेलवे स्टेशन में अपने कार्य के दौरान होने वाली समस्या के बारे में जानकारी ली.
महिला टीटीई ने सेक्रो अध्यक्षा को बताया कि महिला टीटीई के लिए अलग से वॉशरूम नहीं है, जिससे उन्हें समस्या का सामना करना पड़ता है. सेक्रो अध्यक्षा ने उन्हें अपने सामान रखने के लिए लॉकर के बारे में भी पूछा. हालांकि टीटीई ने बताया कि उन्हें लॉकर की तो फिलहाल जरूरत नहीं है, लेकिन वॉशरूम की मांग पूरी हो जाए तो बड़ी संख्या में कार्यरत महिला टीटीई लोगों को काफी राहत मिलेगी.


