आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश केरीवा में 9 माह की गर्भवती महिला को उफनाते नाले से खाट में लिटाकर अस्पताल ले जाना पड़ा। इस दौरान गर्भवती रास्ते भर दर्द से कराहती रही। वह जोर से जोर से चींखती रही। बताया गया कि रास्ता न होने की वजह से ऐसा हुआ। हालांकि गांव के सरपंच का कहना है कि रास्ते के लिए 23 लाख 50 हजार रुपए स्वीकृत भी हो गए हैं। सड़क का काम जल्दी हो जाए इसके लिए विधायक को बुलाकर कार्यक्रम में 40 हजार खर्च करना पड़ा। 40 हजार रुपए नाश्ते में खर्च कर दिए। 9 माह की गर्भवती रश्मि दहिया की तबीयत बुधवार दोपहर अचानक बिगड़ गई। आनन फानन में प्रसव के लिए अस्पताल ले जाना था। लेकिन एम्बुलेंस सड़क न होने की वजह से नहीं पहुंच सकी। हालत बिगड़ते देख परिजनों ने चारपाई में लिटाकर तीन किलोमीटर तक का सफर नाले और कीचड़ भरे रास्ते को पार करते हुए तय किया।

READ MORE: सिविल अस्पताल में डॉक्टर पर मारपीट और CCTV फुटेज गायब करने का आरोप: पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की

सरपंच से बातचीत का ऑडियो वायरल 

महिला का सरपंच से बात करते एक ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें गर्भवती महिला गांव के सरपंच से यह प्रश्न पूछ रही थी कि अब तक हमारी सड़क क्यों नहीं बनी। जिस पर सरपंच कहता है कि आपकी सड़क जल्दी बन जाए इसलिए 40 हजार रुपए खर्च कर विधायक तक को बुलाया था। लेकिन अब देरी हो रही है तो क्या करूं। गांव के सरपंच ने यह पुष्टि की कि एक कार्यक्रम में 40 हजार खर्च किए। जब हमने सरपंच से जानना चाहा कि आपने गर्भवती महिला से विधायक के कार्यक्रम में 40 हजार खर्च होने की बात कही,क्या यह सही बात है। तो जवाब में सरपंच संजय सोधिया ने बताया कि हां विधायक जी को नहर किनारे कार्यक्रम कर केवल इसीलिए बुलाया था ताकि वो सड़क की स्थिति देख सके। पैसे तो नाश्ते पानी में ही खत्म हो गए।

READ MORE: नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने खुद को कमरे में किया बंदः वीडियो जारी कर कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़े, जानिए क्या है मामला

खराब सड़क लोगों के लिए बनी परेशानी का शबब 

वहीं स्थानीय महिला मानवती वर्मा ने बताया कि जिस तरीके से गर्भवती महिलाएं खराब सड़क की वजह से अस्पताल नहीं पहुंच पा रही हैं, वो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। अस्पताल पहुंचने से पहले नाले में डूबकर ही जान न चली जाए। यह भी खतरा बना रहता है। अब भला क्या करें। सरपंच ने उलाहना दी कि 40 हजार रुपए सड़क बनवाने के लिए आवभगत में लगा दिए। पर हम ग्रामीण पूछना चाहते हैं कि जो 40 हजार रुपए आपने विधायक के कार्यक्रम में आवभगत में लगवाए वो अगर सड़क में लगवाए होते तो आज स्थिति कुछ और होती। उधर पूरे मामले में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जांच के निर्देश दिए हैं। इसके साथ 24 घंटे के भीतर सड़क से संबंधित जांच रिपोर्ट मांगी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H